सार
यूपी के बलरामपुर में मामूली विवाद में 13 साल की मासूम को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आग में पूरी तरह से झुलसी नाबालिग की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बलरामपुर (Uttar Pradesh). यूपी के बलरामपुर में मामूली विवाद में 13 साल की मासूम को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आग में पूरी तरह से झुलसी नाबालिग की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली देहात के सोनौडी गांव का है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम गांव के रहने वाले विश्राम और रामू के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बीच रामू विश्राम के घर पहुंचा, जहां सिर्फ उसकी बेटी 13 साल की वंदना और 5 साल की खूशबू मौजूद थी। बाकी परिजन बाहर गए थे। मौका देख रामू ने वंदना के ऊपर मिट्टी का तेल डाल उसे आग लगा दी और उसे कमरे में बंद कर फरार हो गया। छोटी बहन खुशबू यह पूरी घटना अपनी आंखों के सामने देखती रही। कुछ देर बाद जब वंदना की मां घर पहुंची तो देखा एक कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। अंदर गईं तो बेटी का जला शव कमरे के अंदर पड़ा था। 5 साल की मासूम खुशबू ने कहा, मैं बहन के साथ घर में खेल रही थी। रामू अंकल आए और बहन को पीटने लगे। इसके बाद उसे जला दिया।
पुलिस का क्या है कहना
एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा, मृतका के परिजनों से बातचीत की गई है। बच्चों के बीच मामूली विवाद को लेकर यह घटना हुई। आरोपी रामू फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।