सार
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस को लेनदेन को लेकर कुछ अहम जानकारी मिली है। पुलिस पूरे मैटर की जांच रही है।
गाज़ियाबाद: यूपी के गाज़ियाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी हिंडन पुश्ता रोड पर शनिवार देर रात दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय शिवम शर्मा कनावनी में परिवार के साथ रहता था। वह मोबाइल की दुकान करता था। हिंडन पुश्ता रोड पर खड़ी उसकी कार में शनिवार रात में उसका खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब तक किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
कमर और सीने में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि शिवम का शव चालक की सीट पर मिला है। उसके सीने और कमर में गोली मारी गई है। पुलिस मान रही है कि उसके बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने ही उसे नजदीक से गोली मारी है। वह उसका जानने वाला हो सकता है। पुलिस की जांच में आया है कि वह कमेटी भी चलवाता था। पुलिस को लेनदेन को लेकर कुछ अहम जानकारी मिली है। पुलिस लेनदेन, पुराने विवाद सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
हिंडन पुश्ता रोड रहती है सुनसान
बताया जाता है कि हिंडन पुश्ता रोड काफी सुनसान रहती है। रात में उस रोड के किनारे बने फार्म हाउस में आने -जाने के लिए ही ज्यादातर लोग उसका प्रयोग करते हैं। कुछ युवक शराब पीने के लिए भी उस रोड पर जाते हैं। पुलिस इस रोड को जोड़ने वाली सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि,अब तक पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
इटावा: पति-पत्नी का रिशता हुआ शर्मसार, ममेरे भाई के इश्क में पागल महिला ने उठा लिया बड़ा कदम
बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी बाद बहन-बहनोई पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपति हुई कुर्क
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम