सार

मुरादाबाद में रोडवेज की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां चालक-परिचालकों की जांच में 17 चालकों की आंखों में कमी मिली। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल बुलाया गया है। 

मुरादाबाद: रोजवेज की बड़ी लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। जनपद में दृष्टि दोष वाले चालक भी रोडवेज की बसों को दौड़ाकर सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं। इससे लगातार दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। परिवहन विभाग की यह लापरवाही उस दौरान उजागर हुई जब विभाग की ओऱ से स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 17 चालकों की आंखों में कमी मिली। इस  बीच शिविर के दौरान परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन की ओर से सुरक्षित वाहन संचालन के लिए सभी को जागरुक भी किया गया। 

आंखों और सामान्य बीमारियों की हुई जांच 
आपको बता दें कि स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान एशियन विवेकानंद अस्पताल और सेटंर फॉर साइट के चिकित्सकों ने आंखों औऱ सामान्य बीमारियों की जांच की। इसी के साथ इस शिविर में 17 चालकों की जांच में मोतियाबिंद तो नहीं पाया गया लेकिन दृष्टि दोष से वह ग्रसित मिले। इस बीच चालकों का इलाज करवाने औऱ उसके बाद ही बस चलाने की अनुमति देने की बात डॉक्टरों के द्वारा कही गई। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल बुलाया गया। इसी के साथ यहां 46 चालक और परिचालक की सामान्य बीमारी की जांच हुई। इसमें ज्यादातर चालक औऱ परिचालक पूरी तरह से ठीक पाए गए। हालांकि सभी को खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी गई। 

पहले भी हो चुका है शिविर का आयोजन 
आपको बता दें कि विभाग लगातार इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर शिविर के माध्यम से चालक-परिचालकों की जांच करवाई गई। जांच में जिन लोगों की रिपोर्ट में कोई भी समस्या पाई गई उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। 

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

कानपुर: बंद कमरे में मिला किशोर का शव, खोखा बरामद लेकिन गायब हो गया तमंचा