सार
अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच में ये खबर आई थी कि दोनों में कुछ लत्खी देखने को मिली थी। लेकिन इन सबके बीच अब अखिलेश यादव का कहना है कि वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में कुछ जानकारी दी।
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इस वक्त उनके अपने ही उनसे नाराज़ दिख रहे हैं। एक समय में नेता जी के सिपहसालार रहे चाचा सिवपाल और आज़म खान अब अखिलेश से कुछ नाराज़ नज़र आ रहे है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने आज आज़म खान को लेकर एक बयान दिया है। जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। दरअसल, अखिलेश वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आज़म खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
आजम खान को लेकर बनी यह योजना
अखिलेश यादव का कहना है कि "वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में कुछ जानकारी दी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान के परिजनों से वह लगातार बात कर रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान और उनके परिवार के साथ है। अखिलेश जल्द ही उनसे मिलेंगे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आजम के वकील से भी वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्हें सपा में बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
वहीं, ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर भी सपा अध्यक्ष ने टिप्पणी की है और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि "भाजपा देश-प्रदेश में शांति बरकरार रखना नहीं चाहती। पार्टी चाहती है कि समाज में लोग एक दूसरे से झगड़ते रहें। अहम मुद्दे जैसे नौकरी, महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती। अखिलेश ने कहा कि डॉलर के आगे रुपया कहां पहुंच गया है, अर्थव्यवस्था कहां जा रही है? हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं।जनता को अब खुद ही आगे आना होगा।
हाईकोर्ट में होगी आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जेल से बाहर आने के है आसार