सार
भदोही के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा, बहू रूपा मिश्रा और गिरोह के एक सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक के नाम से भदोही के एक बैंक में लालीरा बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड और नव निर्माण इंफ्रा हाईट्स एन्ड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के मद में एक करोड़, 28 लाख, 88 हज़ार नौ सौ रुपये जमा किए हैं।
भदोही: यूपी के सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक और आपराधिक गिरोह के कथित सरगना विजय मिश्रा के परिजनों की एक बैंक में रखी एक करोड़ 28 लाख रुपये की रकम कुर्क कर ली।
गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
भदोही के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा, बहू रूपा मिश्रा और गिरोह के एक सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक के नाम से भदोही के एक बैंक में लालीरा बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड और नव निर्माण इंफ्रा हाईट्स एन्ड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के मद में एक करोड़, 28 लाख, 88 हज़ार नौ सौ रुपये जमा किए हैं।
साल 2020 से फरार है बेटा
बता दें कि विजय मिश्रा गिरोहबंद अधिनियम सहित कई मामलों में आगरा जेल में बंद हैं। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि यह पैसा संगठित अपराध के जरिये अर्जित किया गया है। कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी और उनके आदेश के अनुपालन में गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत यह धनराशि गुरुवार को कुर्क कर ली गई है। वहीं विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा अगस्त 2020 से फरार है।
इसके पूर्व विधायक के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र सहित अन्य करीबियों की तीन करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्र पर वाराणसी की एक गायिका से दुष्कर्म, धमकी देने, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामले दर्ज हैं। अगस्त 2020 से ही वह आगरा के सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं।
विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश पर एक बार फिर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात
मेरठ में दो तांत्रिकों नें विवाहिता को बनाया शिकार, बेहोश कर के किया सामूहिक दुष्कर्म