सार

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1775 करोड़ रुपए का तोहफा दिया। इस बीच उन्होंने कहा कि काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार नए शुरू हो जाते हैं। काशी में व्यापार और कारोबार भी काफी बढ़ा है।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करीब 1775 करोड़ रुपए का तोहफा दिया। उनके द्वारा डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम में 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इस बीच उन्होंने कहा कि दिव्य भव्य काशी में बीते आठ सालों से विकास का उत्सव चल रहा है। वह उस विकास को ही गति दे रहे हैं। काशी सदा से ही निरंतर प्रवाहमान रही है। काशी ने पूरे विश्व को वो तस्वीर दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी। ऐसी विरासत जिसे दिव्य व नव्य बनाने का काम लगातार हो रहा है। 

'काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता तो चार नए शुरू हो जाते हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार नए शुरू हो जाते हैं। आज भी यहां पर 1700 करोड़ से अधिक के दर्जनों प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ। काशी ने में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वच्छता  और सुंदरीकरण की हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू हो चुकी है। हजारों करोड़ की परियोजनाओं का काम लगातार जारी है। जब शिक्षा कौशल पर्यावरण स्वच्छता व्यापार के लिए प्रोत्साहन मिलता है तो नए संस्थान बनते हैं। जब भी आस्था और अध्यात्म से जुड़े स्थानों को संवारा जाता है तो विकास प्रगतिशील होता है। 

'शार्टकट से देश का भला नहीं हो सकता है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के जागरुक नागरिकों ने जिस तरह से देश को दिशा देना का काम किया है उससे वह आनंदित हैं। शार्टकट से देश का भला नहीं हो सकता है। कुछ नेताओं का भला हो जाए लेकिन देश व जनता का भला नहीं होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि जब दूरगामी प्लानिंग होती है तो नतीजे भी निकलते हैं। आज काशी का इंफ्रास्ट्रक्चर कहां से कहां पहुंच चुका है। इससे किसान और नौजवान सभी को लाभ मिल रहा है। व्यापार और कारोबार भी बढ़ा है।

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हम केवल डिग्री धारक युवा न करें तैयार