सार

नया मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां पर खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में मथुरा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता हैं। सोमवार को कैंटीन में जलपान करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपसी कहासुनी के बाद कैंटीन संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। 

गोरखपुर: पुलिस के पास जनता अपने न्याय के लिए जाती है लेकिन जब वही पुलिस अन्याय करने लगे तो फिर जनता कहां जाएगी। ऐसे कई सवालों से जुड़ा एक नया मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां पर खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में मथुरा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता हैं। सोमवार को कैंटीन में जलपान करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपसी कहासुनी के बाद कैंटीन संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। 

दरोगा के चार हमराही सिपाहियों ने की कैंटीन वाले शख्स की पिटाई
 मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब दस बजे दरोगा राधेश्याम सेहरा उसके कैंटीन पर पहुंचते हैं। और एक कोल्ड्रिंक दुकान से लेकर बैठ कर पी लेते हैं। दरोगा जब उठकर जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे पैसे मांगने पर मानो दरोगा साहब को अपना अपमान सा लगा। पैसा तो दरोगा ने दुकानदार को किसी हाल में नहीं दिया। और अगर कुछ दिया भी तो धमकी दिया। और कहा कि तुझे देख लूंगा। पीड़ित के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे थाने के चार सिपाही गुलशन, धीरज, अजय, नादिर, उसके कैंटीन पर पहुंचते हैं। और उस पर गलत आरोप लगाकर पैसे मांगते हैं। पर दुकानदार उनका विरोध करता है। तो ये चार पुलिसकर्मी उसकी ऐसी पिटाई करते हैं। की पिटाई में उसका सर फट जाता है।

थाने पर कार्रवाई ना होने पर युवक ने एसपी से की शिकायत
बताया गया युवक ने जब थाने पर अपने खिलाफ हुए अन्याय को लेकर तहरीर दी तो थाने मे बैठे एक अन्य दरोगा ने उसकी तहरीर को काट पीट उसे वापस दे दिया। और पीड़ित के साथ गए युवक अशोक को थाने में बैठा लीया लेकिन कुछ देर बाद तहरीर वापस देकर दोनों युवकों को थाने से बाहर कर दिया। जिसके बाद युवक ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसएसपी के सीयूजी  नंबर पर व्हाट्सएप करके अपने साथ हुए घटित घटना का तहरीर भेज दिया जिसके बाद देर रात एसएसपी ने इन चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

युवती के अपहरण व हत्या मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कार्रवाई