सार
यूपी के प्रयागराज जिले में कुकर बम की सूचना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ बम डिस्पोजल यूनिट की टीम वहां पहुंची। कुकर बम को डिस्पोजल यूनिट ने चेक किया तो उसके अंदर से कपड़ा निकला।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गंगा नदी के किनारे लावारिस कुकर रखा देखा। स्थानीय लोगों को लगा कि कुकर के अंदर बम है और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुकर बम की जानकारी मिलते ही पुलिस तुंरत वहां पहुंच गई और कुछ समय बाद ही बम डिस्पोजल यूनिट की टीम भी पहुंची। बम यूनिट ने कुकर को चेक किया तो उसके अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन तब जाकर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।
कुकर के अंदर से निकला कपड़ा व प्लास्टिक
जानकारी के अनुसार कुकर बम शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत महावीर कालोनी के पास गंगा नदी के किनारे बुधवार की रात को मिला। कुकर बम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई। इसके बाद बम डिस्पोजल यूनिट के पहुंचने और उसे चेक करने के बाद कुकर के अंदर से लाल कपड़ा और कुछ प्लास्टिक मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल महावीर पुरी के पास स्थित कछार पर रात को वहां से गुजर रहे लोगों को एक लावारिस कुकर दिखा तो इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पार्षद कमलेश तिवारी को दी।
टोटका की नियत से कुकर में रखा कपड़ा
पार्षद कमलेश तिवारी ने इसकी जानकारी तुरंत शिवकुटी पुलिस को दी। शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर कुकर रखा था। शिवकुटी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद बम डिस्पोजल यूनिट को भी बुलाया। जब बम डिस्पोजल यूनिट ने कूकर खोला तो उसमें से कपड़ा और प्लास्टिक मिला। तब जाकर स्थानीय लोगों ने साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली। इस मामले पर शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हो सकता है किसी ने टोटका की नियत से कुकर में कपड़ा और प्लास्टिक रख दिया हो।
कानपुर: रुपए मांगने गए ठेकेदार को बिल्डर ने दी दर्दनाक मौत, मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
इटावा: 10वीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ताऊ को फोन कर मांगी फिरौती
बहू पर कलंक लगा फरार हो गया था ससुर, अगर मालिक न पहचानता लावारिस शव तो कभी भी न खुलता राज