सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वााराणसी में अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। वह 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। उनमें एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वर्चुअली वितरण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा। ग्रामीण इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल लोन लेने सहित अन्य कार्यों में कर सकते हैं।

इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला 

  • 475 करोड़ से करखियांव में बनास डेयरी संकुल (Banas Dairy Sankul) का निर्माण। 
  • पुरानी काशी के छह वार्डों के पुनर्विकास, बेनियाबाग में पार्किंग और पार्क, नदेसर व सोनभद्र तालाबों का सुंदरीकरण, रमना में 50 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर करीब 1400 उन्नत निगरानी कैमरा लगाने के कार्य का शुभारम्भ। 
  • प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ से छह लेन और मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 412.53 करोड़ की परियोजना। 
  • रामनगर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र का निर्माण।

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

  • बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन।
  • बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर, आराजीलाइन ब्लॉक के भदरासी में 50 बेड के आयुष अस्पताल का लोकार्पण।

  • पिंडरा तहसील में 49 करोड़ से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास।
  • सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर और ऋषि गोवर्धन से संबंधित पर्यटन विकास परियोजना के प्रथम चरण का भी उद्घाटन।
  • दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीडिंग सुविधा, पायकपुर गांव में क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में अधिवक्ता भवन का शुभारम्भ।

 

ये भी पढ़ें

CAG Report: सपा-बसपा के काल में हुआ नोएडा अथॉरिटी को 55 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Parliament Winter session : तस्वीरों में देखें, आखिरी दिन कैसा रहा संसद परिसर का माहौल...