सार
यूपी के रायबरेली में एक युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर दबंगई करते नजर आया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि घटना के दौरान एसपी ऑफिस के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक युवक की दबंगई का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक युवक ने दूसरे युवक के साथ मारपीट की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक दूसरे युवक को पकड़कर खींच रहा है। दोनों युवकों के बीच में किसी बात को लेकर पहले से विवाद था। वहीं एसपी ऑफिस मुख्यालय का सामने पहुंचते ही उन दोनों में मारपीट होने लगी। पीड़ित युवक अखिलेश तिवारी ने बताया कि बैलीगंज के रहने वाले धीरज दुबे से एक विवादित जमीन को लेकर विवाद हुआ था।
युवक ने एसपी ऑफिस मुख्यालय के सामने दिखाई दबंगई
पीड़ित ने बताया कि धीरज दुबे उसे जहां कहीं भी मिलता है तो उससे पैसों की मांग करने लगता है और उसके साथ मारपीट करने लगता है। अखिलेश ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ा था। इस दौरान धीरज भी वहां आ धमका और सबके सामने दबंगई दिखाते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित युवक ने उसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। इस दौरान धीरज ने अखिलेश को दो थप्पड़ भी रसीद दिए और उसे जबरन खींचने लगा।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इसके बाद वह अखिलेश का हाथ पकड़कर उसे घसीटकर एसपी ऑफिस ले जाने की कोशिश करने लगा। पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब आरोपित उसके साथ ऐसा व्यवहार कर रहा था तो पास में ही एसपी ऑफिस के पुलिसकर्मी भी वहीं पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे के जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला और वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो आते ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली: मां की चिता को अग्नि देतीं बेटियां, पिता बोले- दोनों ने कभी बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी