सार

रायबरेली में ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट में एक परिवार स्नान के लिए रविवार की देर रात बस से पुहंचा था। धर्मशाला में रात्रि विश्राम कर रहा था लेकिन महिला के अचानक से पेट में दर्द होने की वजह से निकली लेकिन अचानक लापात हो गई।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार की रात गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी गई है। पूरे मामले पर पुलिस को पति की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया है। दरअसल नसीराबाद के पूरे भक्तन मजरे बभनपुर गांव निवासी मीना अपने पति चंद्रपाल और दो बच्चों के साथ गोकना घाट आई थी।

धर्मशाला पर रूकी थी महिला
महिला अपने पूरे परिवार के साथ रविवार की रात बस से गोकना घाट आई थी। सभी लोग घाट पर बने धर्मशाला में रुके थे। लेकिन कुछ देर बाद मीना के पेट में दर्द होने लगा। जिसकी वजह से वह अपने पति के साथ शौच के लिए धर्मशाला से निकली और रहस्मय तरीके से लापता हो गई। उसके पश्चात महिला के पति ने घाट पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पत्नी के खो जाने का अनाउंसमेंट भी कराया।  

मृतक के हाथ बंधे थे दुपट्टे से
पत्नी के खो जाने पर पति ने अनाउंसमेंट कराया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। रातभर खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने मीना का शव गोकना घाट से करीब आधा किमी दूर गंगा किनारे पड़ा देखा। मृतक मीना के दोनों हाथ दुपट्टे से बंधे थे। गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। जिसकी बाद वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचकर तहकीकात की।

महिला की हत्या से जुड़े मिले सुराग
पुलिस ने संदेह के आधार पर मीना के पति चंद्रपाल को हिरासत में लिया है। पुलिस को पति पर इसलिए है क्योंकि उसकी पत्नी उसी के साथ शौच के लिए निकली थी। लेकिन मीना के पति का कहना है कि जहां मीना शौच कर रही थी, वह वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर बैठा था। इसी बीच मीना गायब हो गई और उसे पता भी नहीं चला। मृतक के पति की यही बात पुलिस के गले नहीं उतर रही हैं। वहीं हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात का राजफाश जल्द ही होगा।

लखीमपुर के थाने में चल रही शूटिंग के बाद पुलिस पर खड़े हुए सवाल, फोटो वायरल होने के बाद अफसरों ने दी सफाई

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे