सार
राहुल गांधी ने यहां पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई फैलाते हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफ़रत फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में काफी अरसे के बाद जब हर ओर राहुल-राहुल की गूंज सुनी आगे कहा कि आपने मुझे राजनीति सिखाई मैं आपका धन्यवाद देता हूं।
अमेठी: भाजपा भगाओ-महंगाई हटाओ यात्रा के तहत अमेठी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जगदीशपुर के रामलीला मैदान से पद यात्रा की शुरुआत किया है। राहुल गांधी ने यहां पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई फैलाते हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफ़रत फैला रहे हैं।
राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में काफी अरसे के बाद जब हर ओर राहुल-राहुल की गूंज सुनी आगे कहा कि आपने मुझे राजनीति सिखाई मैं आपका धन्यवाद देता हूं। आज देश के सामनें दो सवाल हैं, बेरोजगारी महंगाई। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री इसका जवाब नही देते। हाल ही में वो गंगा स्नान कर रहे थे अकेले, लेकिन यह नही बताते रोजगार क्यों नही मिल रहा? राहुल ने आगे कहा नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए, पहले कहा किसानो के हित में है। एक साल किसान धरने पर बैठा तब कह रहे माफी मांग रहा गलती हुई। मैंने लोकसभा में सवाल उठाया तो सरकार ने कहा एक भी किसान नहीं मरा। हमने पंजाब में 400 किसान की मदद की उन्होंने 700 किसान की नहीं की। वो नोटबंदी और जीएसटी लेकर आए, क्या इसका फायदा किसानो को दुकानदारो को मिला? नोटबंदी और जीएसटी का फायदा किसानो को दुकानदारो को मिला।
स्मृति ईरानी का अमेठी में एक्टिव होना बना राहुल की हार का कारण
बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 19,000 से ज्यादा वोटों से मात दी थी। इससे पहले 2014 में भी स्मृति ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रही थीं। पराजय के बाद भी स्मृति इरानी लगातार 5 सालों तक अमेठी में ऐक्टिव रहीं और 2019 में अमेठी की जनता ने उन्हें जीत के तौर पर आशीर्वाद दिया। 2019 के बाद अमेठी का गढ़ उखड़ने के साथ ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महज एक सीट पर ही सिमट गई। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी जीत हासिल करने में सफल रहीं। हालांकि उनकी जीत का अंतर भी पिछले आम चुनावों के मुकाबले कम हुआ है।
राहुल गांधी 15 सालों तक अमेठी से सांसद रहे
गौरतलब हैं कि जगदीशपुर विधानसभा सीट आरक्षित है और यहां से भाजपा के सुरेश पासी विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी 15 सालों तक यहां से सांसद रहे।
अमेठी में गूंजा राहुल-राहुल का नारा, बोले- PM मोदी स्नान करते हैं, लेकिन जवाब नहीं देते