सार

आजम खान (Azam Khan) रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) से 9 बार विधायक रह चुके हैं, अभी वो रामपुर से सांसद हैं। आजम खान ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और सपा ने उन्हें रामपुर शहर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। रामपुर शहर सीट पर आजम खान का सीधा मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना और कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां से होने वाला है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में हॉट सीटों में शामिल हैं रामपुर। रामपुर शहर से नौ बार विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) इस बार फिर वहीं से चुनावी मैदान में हैं। वह मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि वह पिछले दो सालों से जेल में हैं। उनके खिलाफ अब तक कुल 103 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह सीतापुर जेल में बंद है और जेल से ही उन्होंने नामांकन पत्र भरा है। इस विधानसभा में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग हुई। रामपुर से आजम खां ने जीत दर्ज की है। आजम खां ने 55 हजार वोटो से जीत दर्ज की है। 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं आजम
नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र में आजम खान (Azam Khan) ने चार बैंक अकाउंट की जानकारी दी है। जिसमें लगभग 99 लाख रुपए जमा हैं। वहीं उनकी पत्नी तंजीम फातिमा के नाम में सात बैंक अकाउंट हैं, जिसमें लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए जमा हैं। कैश इन हैंड की बात करें तो आजम खान के पास 12,350 रूपए कैश हैं। आजम खान के पास लगभग 51 लाख रुपये की कीमत की एक कार है। उनके पास एक रिवाल्वर है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रूपए है। इसके अलावा एक राइफल है जिसकी कीमत लगभग 20,000 रूपए है।


आजम खान (Azam Khan) रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) से 9 बार विधायक रह चुके हैं, अभी वो रामपुर से सांसद हैं। आजम खान ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और सपा ने उन्हें रामपुर शहर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। रामपुर शहर सीट पर आजम खान का सीधा मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना और कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां से होने वाला है।

14 अगस्त, 1948 को आजम खान का जन्म यूपी के रामपुर में हुआ था। मोहम्मद मुमताज खान के सामान्य परिवार में जन्मे आजम खान ने खुद को तालीम से जोड़े रखा। बीए (ऑनर्स) और एमए (ऑनर्स) की पढ़ाई की। AMU में पढ़ते हुए ही आजम खान ने राजनीति शुरू कर दी। 

दो बार मिली हार
1977 में आजम खान ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें कांग्रेस के शन्नू खान से शिकस्त मिली। 1980 में आजम खान जनता पार्टी के टिकट पर लड़े और जीते। ये पहली बार था जब आजम खान विधायक बने। 1985 में लोक दल के टिकट पर विधायक बने। 1989 में जनता दल के टिकट पर निर्वाचित हुए और पहली बार यूपी सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 1991, 1993, 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीते। 1996 में उन्हें हार का स्वाद भी चखना पड़ा कांग्रेस के अफरोज अली खान ने आजम खान को हराया। इसके बाद वो राज्यसभा सदस्य बना दिए गए। आजम खान नौ बार विधायक, एक बार राज्यसभा सांसद और एक बार 2019 में लोकसभा सांसद बने। 

आजम के खिलाफ कौन-कौन मैदान में
सपा- आजम खान
बीजेपी- आकाश सक्सेना
कांग्रेस- नवाब काजिम
सिरसागंज सीट रिजल्ट लाइव अपडेट 2022: चुनाव से पहले मुलायम के समधि ने सपा को दिया था झटका, BJP से हैं मैदान में

कैराना विधानसभा सीट रिजल्ट अपडेट 2022: इस सीट पर है दो परिवारों के बीच जंग, जानें कौन है इस बार आगे

फेफना रिजल्ट लाइव अपडेट 2022: कभी सपा की गढ़ थी ये विधानसभा सीट, क्या फिर कमल खिला पाएंगे योगी के मंत्री

जसवंतनगर सीट लाइव अपडेट 2022: कोई भी दिग्गज नहीं भेद पाया शिवपाल यादव का किला, इस बार सपा से किया है गठबंधन

करहल सीट लाइव अपडेट 2022: कभी मुलायम के खास थे बघेल, अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव को दे रहे हैं चुनौती

फर्रूखाबाद सदर सीट अपडेट 2022: क्या जीत का स्वाद चखेंगी पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी, 5 बार लड़ चुकी हैं चुनाव