सार
यूपी के जिले रामपुर में एक शादीशुदा युवक ने प्रेमिका का रिश्ता तय होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में प्रेमिका का रिश्ता तय होने से नाराज युवक ने दोपहर को प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आरोपी युवक खुद तो शादीशुदा है लेकिन वह अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से नहीं होने देना चाहता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिश्ते को तोड़ने के लिए युवक कर रहा प्रयास
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिहारखेड़ा गांव का है। यहां की निवासी पूजा (18) का पिछले तीन साल से गांव के ही विक्रम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात के बारे में जब दोनों के घरवालों को पता चला तो उनके मिलने जुलने पर रोक लगा दी मगर उसके बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे। इसके अलावा दोनों की जाति भी अलग-अलग थी। इसी बीच मृतक युवती पूजा की मां मुन्नी देवी ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। इसके बारे में जब विक्रम को पता चला तो वह इस रिश्ते को तय नहीं होने की पूरी कोशिशें करने लगा।
घर में वापस आने पर नहीं खुला दरवाजा
युवक पर आरोप है कि वह रिश्ता तोड़ने के लिए पूजा के घरवालों को धमकी दे रहा था। इसके अलावा युवती की मां मुन्नी देवी का आरोप है कि विक्रम उनकी बेटी पर रिश्ता तोड़ने या उसके भाग जाने को लेकर दबाव बना रहा था। लड़की लोकलाज की डर से पूजा ने विक्रम की बातों में आने से मना कर दिया था। इसी वजह से वह काफी नाराज चल रहा था। मृतका की मां का आरोप है कि जब सब लोग घर से बाहर थे तो तभी विक्रम उनके घर में घुस गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जब वह बाहर से वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज लगाने पर खुला नहीं।
घर के अंदर से दीवार फांदकर भागा युवक
युवती की मां का आरोप है कि तभी विक्रम घर के अंदर से निकला और दीवार फांदकर फरार हो गया। जब वह घर के अंदर पहुंची तो पूजा बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। कई आवाज देने पर जब वह नहीं उठी तो उसको हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. संसार सिंह का कहना है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी शादीशुदा है लेकिन वह नहीं चाहता था कि उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और हो। वह आगे बताते है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।