सार

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने नवाब खानदान के नावेद मियां पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें हिजड़ों का भी वोट नहीं मिला वह लोगों को मशवरा दे रहे हैं।

 

रामपुर: यूपी के रामपुर में  समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान और नवाब खानदान के बीच छत्तीस आंकड़ा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब जब 23 जून को रामपुर में लोकसभा उपचुनाव होना है तो ऐसे में नवाब खानदान की एंट्री भी हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने नवाब खानदान के नावेद मियां पर जमकर निशाना साधा है।

आज़म खान ने क्यों किया किन्नरों का जिक्र
सपा प्रत्याशी आसिम रजा के लिए चाह खजान खां पर हुई जनसभा में आजम खान ने कहा "नबाबजादा जुल्फिकार अली खान, जिनकी औलादें अपने को नवाब लिखती हैं, जो तीन हजार वोट पाते हैं, वो लोगों मशवरा दे रहे हैं। इससे ज्यादा तो रामपुर में हिजडें होंगे, जितना वोट उन्हें मिला, इससे ये तय हुआ हिजड़ों का वोट भी नहीं मिला है। जिन्हें हिजड़ों का वोट भी नहीं मिला, वो रामपुर वालों को मशवरा देते हैं। एक ही घर में पंजे और कमल के लिए वोट मांगा जाता है।"

नावेद मियां ने किया है बीजेपी का समर्थन
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नावेद मियां ने पार्टी द्वारा उपचुनाव न लड़ने के फैसले पर कहा था कि वे और उनके समर्थक उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी का समर्थन करेंगे। नावेद मियां के इस ऐलान के बाद आजम खान ने जनसभा में नवाब खानदान पर जमकर हमला किया है।

शादी के दिन फोन कर दूल्हा के पिता ने कही ऐसी बात, हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन करती रह गई इंतजार

प्रयागराज: उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान, सड़कों के किनारे पोस्टर लगाकर की जाएगी पहचान

प्रयागराज हिंसा: पुलिस की गिरफ्त से दूर कई नामजाद सियासी दलों के आरोपी, वारंट जारी करने की हो रही तैयारी