सार
राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन देखते हुए यूपी के सभी संवेदनशील जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस को हिंसा करने वालों और आराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत दी गई। सड़क पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । दिल्ली में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार खुद इन जिलों की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि ये वो जिले हैं, जहां पहले भी सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं। प्रशासन इन सभी जिलों पर निगरानी बनाए हुए हैं, जो राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं।
इन मंडलों में ज्यादा चौकसी
दिल्ली में हुई हिस्सा के मद्देनजर मेरठ और सहारनपुर मंडल पर ज्यादा चौकसी रखी जा रही है। बता दें कि पिछले करीब एक महीने से सहारनपुर में सीएए के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हैं। मेरठ में भी संवेदनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती की गई है।
सड़कों पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
राजधानी दिल्ली में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन देखते हुए यूपी के सभी संवेदनशील जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस को हिंसा करने वालों और आराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत दी गई। सड़क पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।
सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। प्रदेश में हर हाल में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए। सोमवार को आगरा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के बाद वापस लौटे योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत वरिष्ठ अफसरों के साथ बातचीत की।
खुफिया तंत्र सतर्क
सीएए को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में हुई हिंसा के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अफसर और खुफिया विभाग सतर्क है। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अलर्ट के चलते पुलिस भी चौकस है।