सार
यूपी के मुरादाबाद पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के बनते ही संघ अपने आपको इससे अलग कर लेगा। यही नहीं, काशी और मथुरा संघ के एजेंडे में नहीं है। साथ ही भागवत ने आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा, संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है।
मुरादाबाद (Uttar pradesh). यूपी के मुरादाबाद पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के बनते ही संघ अपने आपको इससे अलग कर लेगा। यही नहीं, काशी और मथुरा संघ के एजेंडे में नहीं है। साथ ही भागवत ने आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा, संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है।
नागरिकता कानून पर कही ये बात
नागरिकता संशोधन कानून पर पूछे गए एक सवाल पर संघ प्रमुख ने कहा, सीएए पर पीछे हटने की कोई जरूरत नहीं। न ही हो रहे विरोध से घबराने की जरूरत है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह कानून देशहित में है। देश में कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस भ्रम को दूर किया जाए।
जिज्ञासा और समाधान कार्यक्रम में लिया हिस्सा
बता दें, संघ प्रमुख मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में लगी शाखा में शामिल हुए थे। इसके बाद शाम को जिज्ञासा और समाधान सत्र में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुनिंदा 40 पदाधिकारी मौजूद थे।