सार

समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर कहा कि यहां से डिंपल की भारी बहुमत से जीत दर्ज होगी। इसमें किसी भी प्रकार का कोई संशय नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पूरा परिवार एक साथ है। 

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभी सीट पर उपचुनाव होना है। इसी कड़ी में नेताजी की बहू व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मैनपुरी सीट के लिए नामांकन करने के लिए पहुंची है। डिंपल यादव नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादव को इटावा के सैफई में उनके स्मारक पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका आर्शींवाद लेने के दौरान वह काफी भावुक भी हुई। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बड़ी बात बोली है। उनका कहना यह भी है कि इस चुनाव पर पूरा परिवार एक साथ है।

डिंपल यादव भारी बहुमत से करेंगी जीत दर्ज
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव की उम्मीदवारी की जानकारी अखिलेश के चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी थी और वह इस फैसले में साथ हैं। सोमवार की सुबह इटावा आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि डिंपल भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी और इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है। इसके अलावा सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पूरी तरह से समाजवादियों के पक्ष में है।

मैनपुरी से नहीं है किसी का मुकाबला 
रामगोपाल यादव कहते है कि मैनपुरी लोकसभा सीट क्षेत्र का डिंपल यादव नेतृत्व करें यह यहां के लोगों की मांग थी। लोगों का ऐसा कहना था कि नेताजी के प्रतिनिधि के रूप में डिंपल यादव को मैदान में उतारा जाए। उसके बाद ही समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार तय किया गया है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी में किसी से कोई मुकाबला नहीं है। बंपर वोट से विजय डिंपल को ही मिलेगी। बीते दस अक्टूबर को उनके निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हो गई है। इसके बाद चुनाव आयोग ने पांच नवंबर को उप चुनाव की घोषणा कर दी थी। उप चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मैनपुरी उपचुनाव: नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंची डिंपल यादव, आशीर्वाद लेते समय हुईं भावुक