सार
यूपी के शामली जिले में पांच साल की मासूम को खाने में आम मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई। 33 साल के एक शख्स ने अपनी पांच साल की भतीजी की केवल इसलिए कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि वह खाने के समय बार-बार आम मांग रही थी।
शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम को खाने के समय आम मांगना इतना भारी पड़ेगा, उसने खुद भी नहीं सोचा होगा। मासूम को पता भी नहीं था कि उसको आम खाने के लिए अपनी जिंदगी की बाजी लगानी पड़ेगी। शहर के एक शख्स ने अपनी ही पांच साल की भतीजी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह खाने के समय बार-बार आम मांग रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले मासूम के सिर पर रॉड से किया हमला
दरअसल पुलिस ने इस मामले में बताया कि पांच साल की बच्ची खैरू निशा भोजन करते समय बार-बार आम मांग रही थी। इतनी सी बात से परेशान होकर उसके चाचा ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि बार-बार आम मांगने से उत्तेजित होकर हत्यारे ने पहले उसके सिर पर रॉड से हमला किया और जब उसको खून बहने लगा तो घबराकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं मासूम के शव को एक बोरे में भर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कथित हत्या मंगलवार की है।
शक होने के बाद आरोपी हुआ फरार
शहर के खेड़ा कुर्तान गांव का यह मामला है। दोपहर में एक मजदूर की बेटी खैरू निशा लापता हो गई थी। लेकिन पुलिस को उसका शव रात में आरोपी उमरदीन के घर से मिला। इस मामले में कांधला के एसएचओ श्यामवीर सिंह ने कहा कि आरोपी गांव वालों के साथ लड़की की तलाश में भी गया था, मगर पुलिस को शक होने पर वह तुरंत गायब हो गया। वहीं एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी उमरदीन को गांव के पास एक जगंल से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्यारे के पास से पुलिस को बरामद हुआ ये सामान
पुलिस ने हत्यारे बने चाचा के पास से मर्डर के दौरान इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद किया है। उसके पास से एक चाकू और लोहे की छड़ पुलिस को मिली है। मासूम की हत्या के आरोप में गुरुवार को हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। राज्य में रिश्ते को शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आए है, जिसमें मामूली बात पर लोग अपनों की जान के दुश्मन बन जाते है।
नोएडा: मामूली बात पर मासूम बच्चे की बेरहमी से हुई पिटाई, मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर किया वायरल
वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर खुश हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, कहा- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'