सार

समाजवादी पार्टी के नेता के परिवार पर गंभीर आरोप लगा है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि राजेश दुबे और उज्जवल द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद वह सुसाइड कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

सोनभद्र: समाजवादी पार्टी नेता और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह आरोप सपा विधायक के भाई और भतीजे पर लगा है। 

युवक के सुसाइड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। इस सुसाइड नोट में मृतक ने विधायक के परिजनों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इससे तंग आकर ही पीड़ित ने यह कदम उठाया है। मामले में पुलिस शव ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की ओर से मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोप 
युवक शंकर सहाय श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि रॉबर्ट्सगंज मं होंडा एजेंसी के मालिक और सपा नेता रमेश दुबे के भाई राजेश दुबे और भतीजे उज्जवल दुबे उसके साथ मारपीट करते हैं। इन लोगों द्वारा उसे गाड़ी चोरी के झूठे इल्जाम में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यही नहीं 29 मार्च को उज्जवल द्वारा मृतक हरसहाय को मारने की बात का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया गया है। जिसके बाद पीड़ित ने तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गाड़ी चोरी को लेकर किया जा रहा था परेशान 
मृतक के सुसाइड नोट के अनुसार उसे लगातार गाड़ी चोरी के आरोप में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के चलते उसने तंग आकर यह कमद उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। मृतक ने यह भी आरोप लगाया है कि बार-बार राजेश कुमार दुबे द्वारा उसे व्हाट्सऐप पर भी धमकी दी जा रही है। 

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी