सार

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधान भवन में पहुंचकर विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। 

लखनऊ: विधान भवन में विधानसभा सदस्य की शपथ लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पार्टी के अनेक नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहली बार विधायक बने विधान भवन में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सदन में ही मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार आया हूं, अब सिर्फ बेंच बदली हैं।

अखिलेश यादव बोले- अब सिर्फ बेंच बदल गई है
विधान भवन में विपक्ष के नेता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। सदन में सरकार के साथ ही विपक्ष भी अपना काम करेगा। आज विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा में आ गया हूं। इससे पहले विधान मंडल में था, अब सिर्फ बेंच बदल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। विपक्ष सदैव सरकार की जवाबदेही के लिए काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।

योगी और अखिलेश दोनों ने मुस्कुराते हुए मिलाया हाथ
सोमवार को विधानभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। विधायक पद की शपथ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तथा अखिलेश यादव एक दूसरे से मिले। इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाया और मुस्कुराएं भी। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी बीच अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखकर उनकी पीठ भी थपथपाई। योगी आदित्यनाथ जब विधायक पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े तो अखिलेश यादव ने अपनी सीट से उठकर उनका अभिवादन किया। उन्होंने सीएम योगी से हाथ मिलाया और कुछ कहते भी दिखे। सीएम योगी आदित्यनाथ जब अखिलेश से हाथ मिला रहे थे तो समाजवाटी पार्टी (एसपी) के मुखिया ने उन्हें कुछ कहा भी, जिस पर योगी आदित्यनाथ हंसने लगे।

सीएम ने अखिलेश यादव का किया अभिवादन
विधान भवन में पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। उसके बाद अखिलेश यादव ने विधायक पद की शपथ ली। अखिलेश यादव जब शपथ लेने अपनी सीट से उठे तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं। अखिलेश यादव इस दौरान जैसे ही योगी आदित्यनाथ की सीट के पास से गुजरे तो उन्होंने मुख्यमंत्री का भी अभिवादन किया। योगी आदित्यनाथ भी अपनी सीट पर खड़े हो गए और हाथ जोड़कर अखिलेश यादव को जवाब दिया। इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर जोरदार वार-पलटवार किया था। दोनों नेताओं ने तमाम विशेषण एक दूसरे के लिए प्रयोग किए थे और आज दोनों का एक अलग ही रूप देखने को मिला। 

योगी सरकार 2.0 की मंत्री परिषद में जगह न मिलने पर अतुल गर्ग ने लौटाई सुरक्षा, लखनऊ स्थित आवास भी किया खाली

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सतीश महाना ने दाखिल किया नामांकन पत्र, जानिए क्यों तय मानी जा रही जीत