सार

यूपी के बरेली जिले में देखने को मिला, जहां छात्रा को छेड़ने वाले शोहदों को महिलाओं ने सबक सिखाते हुए जमकर पिटाई लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी सगे भाइयों का नाम सामने आया है, जिनके खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौच व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल बेज दिया गया है। 

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) के महिला सशक्तिकरण (Women Empowernment) का फार्मूला एक बार फिर सफल होता हुआ नजर आ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के बरेली जिले में देखने को मिला, जहां छात्रा को छेड़ने वाले शोहदों को महिलाओं ने सबक सिखाते हुए जमकर पिटाई लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी सगे भाइयों का नाम सामने आया है, जिनके खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौच व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल बेज दिया गया है। 

दो दिन पहले भी की थी छेड़छाड़
पूरा मामला बरेली जिले के इज्ज्तनगर स्थित रेलवे कालोनी का है। जहां उसी कॉलोनी के रहने वाले काले उर्फ इकबाल व चेटा उर्फ अज्जदूदीन लगातार छात्रा से छेड़छाड़ करते थे। इलाके में रहने वाली पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि काले उर्फ इकबाल व चेटा उर्फ अज्जदूदीन नाम के दोनों भाई शराब पीकर रोजाना इलाके में बवाल काटते हैं। मां ने बताया कि दो दिन पहले आरोपितों ने बेटी से छेड़खानी की कोशिश की, विरोध किया तो गाली-गलौच की।

स्कूल जाते वक्त छात्रा को रोका, महिलाओं ने कर दी पिटाई
पीड़िता की मां ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सुबह आरोपित छात्रा का हाथ पकड़ खींचने लगे। इस हरकत का जब विरोध किया तो गाली देने लगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि लड़की स्कूल जाएगी तो रास्ते से उठा लेंगे। विवाद बढ़ता देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान महिलाओं ने दोनों की जमकर पिटाई लगा दी। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद लोगों की मदद से दोनों को लेकर लोग थाने पहुंचे। वहीं, स्थानीय इज्जतनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर  संजय कुमार को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया गया।

फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद कर रही महिला की पति और देवर ने की पिटाई, जिंदा जलाया

पुलिस की वर्दी और पिस्टल लगाकर लोगों से करते थे वसूली, जानिए कैसे गिरफ्तार हुए दिल्ली पुलिस के फर्जी दारोगा