पुलिस की वर्दी और पिस्टल लगाकर लोगों से करते थे वसूली, जानिए कैसे गिरफ्तार हुए दिल्ली पुलिस के फर्जी दारोगा

 खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताते हुए नकली पिस्टल दिखाकर लोगों को वसूली के लिए धमकाने वाले दो लोगों को बरेली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। बरेली की इज्जतनगर थाना पुलिस ने शहर के वीर सावरकर नगर चौराहा पर बाइक के साथ खड़े इन दोनों दरोगा को पकड़ा। 
 

/ Updated: Apr 21 2022, 05:43 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: जी हां, वर्दी पहन ली और फर्जी आईकार्ड बनवा लिया और खुद को बताने लगे दिल्ली पुलिस का दरोगा। लोगों पर रौब गांठने के लिए नकली पिस्टल, एयरगन भी रखने लगे लेकिन आखिरकार कब तक धोखाधड़ी कर पाते और दबोच लिए गए। खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताते हुए नकली पिस्टल दिखाकर लोगों को वसूली के लिए धमकाने वाले दो लोगों को बरेली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। बरेली की इज्जतनगर थाना पुलिस ने शहर के वीर सावरकर नगर चौराहा पर बाइक के साथ खड़े इन दोनों दरोगा को पकड़ा। इनके पास से दिल्ली पुलिस में एसआई लिखा फर्जी आईकार्ड, एयरगन, नकली पिस्टल, मोटर साइकिल, दिल्ली पुलिस का नकली आईकार्ड, दो मिलिट्री कलर की जैकेट और लगभग चार हजार की नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी असलम खां और अमीर हमजा हैं। दोनों ही बरेली के ही रहने वाले हैं। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि इज्जतनगर थाना पुलिस से दो लोगों ने शिकायत की थी कि खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताने वाले दो लोगों ने उन्हें यह कहकर धमकाया कि तुमने एक अपराधी की मदद की है, तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी से बचाने के लिए इन्होंने पांच हजार रुपये वसूल लिए और 60 हजार रुपये रंगदारी में और मांग रहे थे। इस शिकायत पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने इनको ढूंढा और धर-दबोचा। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करने, रंगदारी मांगने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।