सार

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, खिड़किया मोहल्ला में रहने वाले उत्कर्ष उर्फ मोनू के मकान की नींव की खुदाई चल रही थी।

हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में खुदाई में 100 साल पुराना लाखों रुपए का खजाना मिला है। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को सूत्रों के जरिए इसकी जानकारी मिली थी, जिसकी के बाद गोपनीय तरीके से जांच की जा रही थी। 

मामला सांडी थाना क्षेत्र का है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, खिड़किया मोहल्ला में रहने वाले उत्कर्ष उर्फ मोनू के मकान की नींव की खुदाई चल रही थी। इस बीच खबर मिली कि वहां से कुछ खजाना निकला है। पुलिस व स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने 650 ग्राम सोने के आभूषण, 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण और 3 किलो वजन का पीली धातु का एक लोटा बरामद हुआ है। 

एसपी ने बताया, यह जेवर करीब 100 साल पुराने हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख है। पहले मोनू जेवरात मिलने की बात से इनकार कर रहा था। लेकिन पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच की। मोनू के रिश्तेदारों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने खजाना मिलने की बात कबूल कर ली।