सार
यूपी के जिले गोरखपुर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन अब ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्रवाई करेगा। शहर के बदमाशों पर इस ऑपरेशन के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत कर दी है और इसकी रणनीतियां तैयार की जा रही है।
रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में पिछले कुछ समय से जिला प्रशासन ने अपराधियों पर शिकंजा कसा और उनके आपराधिक गतिविधि को कम भी किया। लेकिन बावजूद इसके कुछ ऐसे भी बदमाशों के गिरोह हैं। जो चौक चौराहों पर अपराधिक गतिविधि वाली घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं। लेकिन अब ऐसे बदमाशों के गिरोह को भी धर दबोचा जाएगा क्योंकि एडीजी जोन अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरुआत कर दी है और इसकी रणनीतियां तैयार की जा रही है।
196 थाना क्षेत्रों को किया जाएगा चिन्हित
जिले में बढ़ते क्राइम के मामलों को देखते हुए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एडीजी जोन ने त्रिनेत्र अभियान शुरू किया। जिसके तहत जोन के 11 जिलों में स्थित 196 थाना क्षेत्रों में चिन्हित किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कोई भी बदमाश अपराधिक गतिविधि करने वाली घटना को करके बच ना पाए। आपको बता दें चिन्हित किए गए सार्वजनिक स्थान पर ग्राम प्रधान, पार्षद व व्यापारियों की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। वहीं थाना व चौकी प्रभारी इसको लेकर मीटिंग करने के साथ चौराहों को गोद लेने की बात भी कहेंगे।
शहर में दो चरणों में लगाए जाएंगे कैमरे
एडीजी अखिल कुमार ने कहा गोरखपुर जोन में ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया है। जिसके तहत बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। यह सीसीटीवी कैमरा वार्ड के पार्षद और प्रधानों के मदद से लगवाए जाएंगे। जिसमें कुछ व्यापारी भी शामिल हो सकते हैं। त्रिनेत्र का खास मकसद यह होगा कि कोई भी बदमाश या आपराधिक गतिविधि का व्यक्ति किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद बच ना सके और सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज आ सके। जिससे प्रशासन जल्द ही आरोपी तक पहुंचे और कार्रवाई की जा सके। इन सभी कैमरों को दो चरण में लगवाया जाएगा। पहले चरण में शहर के मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में वार्ड के गली मोहल्लों में कैमरे लगेंगे।
गो-तस्करों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही के बाजू में लगी गोली, इंस्पेक्टर की बची जान
कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की 100 से ज्यादा अवैध इमारतें चिन्हित, बुलडोजर चलाने की तैयारी