सार
विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतर गई है। उत्तर प्रदेश के 403 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रचार प्रसार को शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार हर घर 5-5 कार्यकर्ता "डोर टू डोर" जनसंपर्क कर रहे हैं । इतना ही नहीं बीजेपी के देशभर के कार्यकर्ताओं का डेरा उत्तर प्रदेश में लगने वाला है और यह कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर गली, चौराहे ,मोहल्लों में लोगों से संपर्क करेंगे।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) का आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नए सिरे से रणनीति तैयार कर ली है। वाराणसी में बीजेपी के कार्यकर्ता मंगलवार को घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। महिला और पुरुष कार्यकर्ता अलग-अलग पांच पांच लोगों की टोली बनाकर हल्दी और रोली लगाकर लोगों का स्वागत कर रही है।
15-20 जनवरी के बीच होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव से पहले ही बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाए थे। अब वहीं पन्ना प्रमुख अब 49 दिनों में लोगों के घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से संपर्क करेंगे इसको लेकर भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव (Mahesh Chand Srivastava) ने बताया कि 15 से 20 जनवरी के बीच पन्ना प्रमुख सम्मेलन प्रत्येक केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। इन पन्ना प्रमुखों की मदद से हम प्रत्येक भूत के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं से संपर्क करेंगे साथी भारतीय जनता पार्टी की जीत को भी सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे
सोशल मीडिया को मजबूत कर रही भाजपा
महिला और पुरुष कार्यकर्ता की अलग-अलग टोली सिर्फ संपर्क ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया को भी मजबूत करने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता संपर्क के दौरान सेल्फी ले रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि भाजपा के साथ इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करिए आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा हैं।
403 सीटों पर विधानसभा स्तर पर मॉनिटरिंग करेंगी अलग अलग टीम
विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतर गई है। उत्तर प्रदेश के 403 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रचार प्रसार को शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार हर घर 5-5 कार्यकर्ता "डोर टू डोर" जनसंपर्क कर रहे हैं । इतना ही नहीं बीजेपी के देशभर के कार्यकर्ताओं का डेरा उत्तर प्रदेश में लगने वाला है और यह कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर गली, चौराहे ,मोहल्लों में लोगों से संपर्क करेंगे। विधानसभा स्तर पर इसकी माॅनिटरिंग भी की जा रही है साथी बीजेपी अपने विकास पत्रों को भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं । और लोगों को तिलक कर स्वागत कर रही हैं। जिसकी शुरुआत आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।