सार

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि  नतीजो की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द कर दिया जायेगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर ताजा अपडेट ये है कि नतीजों की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि रिजल्ट जून के पहले या दूसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले बोर्ड की तरफ हमेशा की तरह डेट डिक्लेयर होगी और उसके बाद रिजल्ट का ऐलान होगा।

फेक न्यूज और कॉल से रहें सावधान
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से पहले ही साइबर अपराध का मामले आने शुरू हो गए हैं। नबंर बढ़वाने के लिए छात्र-छात्राओं से फोन पर वसूली की जा रही है। मेरठ, गाजियाबाद और वाराणसी आदि जिलों से वसूली की शिकायत मिल रही है। असामाजिक तत्व अंक बढ़वाने या परीक्षार्थियों को फेल से पास करवाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं।

इस तारीख को आ सकते है नतीजे
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख साफ होने तक ये कहा जा सकता है कि जून महीने के दूसरे हफ्ते तक नतीजे आ जाने चाहिए। कैंडिडेट्स जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही इस बार ईमेल पर भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है।

ऐसे चेक कर सकते है छात्र अपना रिजल्ट
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in और results.umpsp.edu.in पर परिणाम जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. इस साल, 51 लाख (51,92,68) से अधिक उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

क्या है देरी का कारण
यूपी बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास की थ्योरी परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल पेपर का आयोजन किया था।  कोरोना के कारण बहुत से छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे। बोर्ड ने इन छात्रों  दोबारा मौका दिया था। जिसके बाद 17 मई से 20 मई के बीच फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए गए थे। अबकी बार ये बात भी सामने आ रही है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 नई इवैल्युएशन स्कीम के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यही कुछ कारण है, जिसकी वजह से  बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है।

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान