सार

यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सिराथू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह भाजपा पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला।

कौशांबी: सिराथू पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण में जनता ने गठबंधन को जिताया तो दूसरे दल की जनता और भी आगे आ गई। पहले और शतक लगा लिया है। तीसरे और चौथे चरण में दूसरा शतक लग जाएगा। पांचवे, छठे व सातवे चरण में तो बूथ पर भूत नाचते नजर आएंगे। बीजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं तो बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं। वहीं बीजेपी के सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा सफेद झूठ बोलते हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया गया था। लेकिन किसी की भी आय दोगुनी नहीं हुई। एक बाबा मुख्यमंत्री है जो गर्मी निकालने को कह रहे हैं। जब से पहले चरण का चुनाव हुआ है तब से भाजपा के नेता ठंडे हो गए हैं। जब सिराथू और बुंदेलखंड के वोट डालेंगे तो ये लोग शून्य रह जाएंगे। ये गर्मी निकालने वालों को इस बार नौजवान जबाव देने जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि हमारे स्टूल मंत्री कमाल के हैं जो एक तरफ सड़क बनाते थे और दूसरी तरफ वह उखड़ जाती थी। 

पल्लवी पटेल ने कहा- मप्र के मंत्री सिराथू में आकर बांट रहे नोट 
पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश से मंत्रियों को बुलाया गया है जो सिराथू में नोट बांटने का काम कर रहे हैं। केशव जी लाल-लाल करारे वोट से कुछ नहीं होगा। जनता भटकने और बिकने वाली नहीं है। भाजपा और केशव जी इतना डरे बैठे हैं कि हो सकता है कि किसी दिन वह मुझे आईएसआई का एजेंट या पाकिस्तान का नागरिक घोषित कर दें। केशव जी अगर आपने 5 साल सड़कों के गड्ढे पर ध्यान दिया होता, किसानों के खेत में घूम रहे छुट्टा जानवरों को ध्यान दिया होता तो आपको इतनी मेहनत न करनी पड़ती। आपने सिराथू की जनता के साथ जो किया उस अपराध के लिए जनता आपको दंड देने के लिए आगे निकल पड़ी है। जनता आपको सबक सिखाने का काम करेगी। आप लोगों ने चुनाव का मजाक बनाकर रख दिया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'विदाई बेला में जारी अवैध शराब का जानलेवा कारोबार'

यूपी चुनाव: नड्डा बोले- रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास जाना, यह संस्कृति भारत में PM मोदी लेकर आए

हैसियत कम होने के बावजूद अभी भी यूपी चुनाव में भाजपा के साथ ही क्यों हैं मेनका और वरुण गांधी