सार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलिया की फेफना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने धोखा दिया और जनता को छला है। यह चुनाव छलिया बनाम बलिया का है। अपने बल से इन्हें धूल चटाने का काम करेंगे।
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) में गुरूवार को छठे चरण का मतदान होगा। जिसके लिए पार्टियों ने सभी तैयारियां कर ली है। छठे चरण का मतदान मंगलवार की शाम से बंद हो जाएगा। उससे पहले सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलिया की फेफना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने धोखा दिया और जनता को छला है। यह चुनाव छलिया बनाम बलिया का है। अपने बल से इन्हें धूल चटाने का काम करेंगे। अखिलेश कहते है कि कल पीएम और बड़े-2 नेता आए थे, भाषण तो सुने ही होगे। उनके सहयोगी भी जान गए है कि बीजेपी वाले झूठ बोलते है।
बलिया में शून्य रह जाएंगे बीजेपी वाले
भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए अखिलेश कहते है कि जबसे पीले झंडे आपके साथ आए, बीजपी वाले ठीले पड़ गए। जनसभा में जनता के जोश को देखते हुए बोले की बीजेपी वाले यह जोश देख लेगें तो अपनी गाड़ियों में झंडे नहीं लगाएंगे। 6वें और 7वें चरण में भाजपा का सफाया हो जाएगा। आपको भरोसा दिलाता हूं कि पुलिस भर्ती, विकास को और गति से आगे बढ़ाएंगे। अखिलेश भाजपा पर हमला करते हुए कहते है कि बलिया में शून्य रह जाएंगे बीजपी वाले। यह चुनाव देश और राज्य में खुशहाली, भारते के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है।
किसानों की लूट हुई है, खाद्य की बोरी से 5 किलो चोरी हुई। कभी-2 सोचते है ये बीजेपी वाले चोरी कहां से सीख कर आए है। बीजेपी के बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते, छोटे नेता छोटा झूठ बोलते और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते है। किसानों की लूट हुई है, खाद्य की बोरी से 5 किलो चोरी हुई, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, भर्ती नहीं निकाली, खाद्य की बोरी । कभी-2 सोचते है ये बीजेपी वाले चोरी कहां से सीख कर आए है। आने वाले समय में सपा गठबंधन को ऐतिहासिक वोटों से जिता देना। विकास की जो गति समाजवादी पार्टी की सरकार में थी हम और तेजी से आगे ले जाएंगे क्योंकि विकास होगा तो हमारा किसान खुशहाल होगा हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
बाबा मुख्यमंत्री मठ में हैं बैठे
बता दें कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जो घोर परिवारवादी है, उन्हें पता ही नहीं है कि उनके रिश्तेदार ना होते तो बाबा मुख्यमंत्री को स्थान ना मिलता। अगर कोई परिवारवादी है तो बाबा मुख्यमंत्री हैं जो मठ में बैठे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर कहते है कि जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे जबसे चार चरणों के वोट पड़े हैं तबसे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। इस बार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों का भाप निकालने का काम करेंगे।
मंगलवार की शाम थम जाएगा प्रचार
बता दें कि छठे चरण के लिए मंगलवार की शाम प्रचार थम जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछली बार यानी 2017 में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा ने जीती थीं। तब सुभासपा और भाजपा का गठबंधन था। इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन है। छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं। इसमें 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिला व 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
UP Chunav 2022: छठे चरण के चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर, गोरखपुर में मुकाबला दिलचस्प