सार

यूपी चुनाव के बीच अमरोहा में सपा को वोट न देना एक परिवार को भारी पड़ गया। यहां दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और गांव से भागने की भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में समाजवादी पार्टी (Samawadi Party) को वोट नहीं देने पर दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। यहां दंपत्ति की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद मामले पुलिस के पास पहुंचने पर पड़ताल जारी है। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घायल दंपत्ति का इलाज अस्पताल में जारी है और आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

मामला नेशनल हाईवे स्थित रजबपुर गांव का है। जहां रहने वाले पवन कुमार का आरोप है कि 14 फरवरी को गांव में मतदान हुआ था। पवन कुमार और उनके परिवार वाले वोट के लिए पहुंचे थे। इसी बीच गांव के रहने वाले पड़ोसी मुशर्रफ और उसका बेटा जैद ने सपा को वोट नहीं देने की बात कहते हुए मारपीट की। इस दौरान गाली गलौज और जाति सूचक शब्द कहे। 

घर से निकालकर आरोपियों की हुई पिटाई 
ज्ञात हो कि बुधवार को पिता-पुत्र ने पवन को घर से निकालकर लाठी-डंडों से पिटाई की। जिसके बाद जब बचाव में उनकी पत्नी और मां आईं तो उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने कहा कि तुम भाजपा को वोट दिया है इसलिए गांव से भाग जाओ, वरना जान से मार देंगे। वहीं घटना दो समुदायों से जुड़े होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात को संभाला। पुलिस ने घायल दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष रमेश सहरावत ने जानकारी दी कि पीड़ित पवन की तहरीर पर आरोपी मुशर्रफ और उसके बेटे जैद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मामले को लेकर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: जानिए आखिर क्यों कौशांबी में अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, जया बच्चन और डिंपल भी मैदान में उतरी

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

यूपी चुनाव: CM योगी बोले- रामभक्तों पर गोली चलाने वाले गदा लेकर घूम रहे, अगली बार यह कारसेवा करते दिखेंगे