सार

यूपी चुनाव के बीच बलिया जिले में भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमले का मामला सामने आया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक वाहन और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। गौर करने वाली बात है कि पकड़ा गया वाहन नगर विधानसभा से सपा के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नारद राय के काफिले का है।

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बलिया जिले की नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमले का मामला सामने आया। उनके काफिले पर यह हमला दुबहर थाना इलाके में हुआ। इस दौरान काफिले में शामिल भाजपा नेता टुनकी पाठक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

दयाशंकर सिंह के काफिले पर हुए इस हमले के बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला तो हमलावर भाग निकले। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक वाहन और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। गौर करने वाली बात है कि पकड़ा गया वाहन नगर विधानसभा से सपा के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नारद राय के काफिले का है। यह वाहन लखनऊ में पंजीकृत है।

दयाशंकर सिंह ने कहा हार से बौखला गए हैं सपा प्रत्याशी 
दयाशंकर सिंह ने ट्वीट किया कि सपा प्रत्याशी अपनी हार से बौखला गए हैं, देर रात अखार गांव में मेरे क़ाफ़िले पर सुनियोजित तरीक़े से जानलेवा हमला किया गया। साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई। वाई प्लस सुरक्षा व ग्रामीणों की वजह से मैं बाल बाल बच गया।जनता ऐसे लोगों को इस चुनाव सबक सिखा देगी। 

 

कृष्णानंद राय की तरह हत्या की है साजिश 
दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि जिस तरह से  कृष्णानंद राय की हत्या की गई थी उसी तरह से उनकी हत्या की भी साजिश थी। मेरे(दयाशंकर सिंह) के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं। इसी के चलते हमलावर मौके से भाग निकले। दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस प्रत्याशी का यह वाहन है उसेक संबंध मुख्तार अंसारी के साथ हैं।

हमले के पीछे हो सकता है मुख्तार का हाथ 
हमले के बाद यह भी कहा गया कि इस साजिश के पीछे मुख्तार अंसारी का हाथ हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए वाहन और उसके ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। सीओ सिटी भूषण वर्मा के अनुसार वाहन पर हमला हुआ है जिसको लेकर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट

यूपी चुनाव में ओपी राजभर ने डाला वोट, कहा- इन जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता, जनता को अब इनकी जरूरत नहीं

UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें