सार

यूपी चुनाव के बीच विपक्ष पर हमलावर होते हुए जेपी नड्डा ने कहा अखिलेश की सरकार में माफियाराज, गुंडाराज था, माताएं-बहनें असुरक्षित थीं। आज योगी जी की सरकार में माफियाराज समाप्त हुआ है, गुंडे जेल में हैं और यूपी में शांति और अमन-चैन है। इस बार हमनें तय किया है कि किसान को सिंचाई का बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा, उसकी सिंचाई मुफ्त में होगी।

महाराजगंज: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराजगंज में जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। लेकिन आपने भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथ मजबूत किये, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। और अब आपकी ताकत के कारण ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी। 2019 में जब जनता ने फिर से पीएम मोदी के हाथ मजबूत किए, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और अब जनता की ताकत के कारण भव्य राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है।

130 करोड़ जनसंख्या वाले देश में पहले की सरकारों में बैंक खाते मात्र पौने 3 करोड़ थे। जब पीएम मोदी ने कहा कि मैं बैंक में गरीबों के खाते खुलवाऊंगा तो विपक्ष के लोग मोदी जी का मजाक बनाते थे। मोदी जी ने कहा कि बिना पैसे के गरीबों के खाते खुलेंगे और जिनकी गारंटी भारत सरकार लेगी। मोदी जी ने कोरोना महामारी के समय 20 करोड़ बहनों के खाते में 500-500 रुपये तीन महीने तक पहुंचाने का काम किया। पीएम आवास योजना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में देश भर में लगभग 2.63 करोड़ मकान बनाएं गए हैं। इस साल 60 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

'महामारी में गरीबों के घर पहुंचाया गया राशन'
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने गरीबों के घर में अनाज पहुंचाने का काम किया। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अलग से गरीबों को अनाज पहुंचाया। मोदी जी का राशन अलग और योगी जी का राशन अलग ये है डबल इंजन सरकार की ताकत। देश भर में हमारी माताओं बहनों को लगभग 10 करोड़ गैस के कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं। इस बार दोबारा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद दीपावली और होली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में मात्र 15 मेडिकल कॉलेज थे। आज उत्तर प्रदेश में मोदी जी के आशीर्वाद से 59 मेडिकल कॉलेज है। गोरखपुर में ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज खुला है, अब आपको इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

'अखिलेश की सरकार में था माफियाराज, गुंडाराज, माताएं-बहनें थीं असुरक्षित'
विपक्ष पर हमलावर होते हुए जेपी नड्डा ने कहा अखिलेश की सरकार में माफियाराज, गुंडाराज था, माताएं-बहनें असुरक्षित थीं। आज योगी जी की सरकार में माफियाराज समाप्त हुआ है, गुंडे जेल में हैं और यूपी में शांति और अमन-चैन है। इस बार हमनें तय किया है कि किसान को सिंचाई का बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा, उसकी सिंचाई मुफ्त में होगी। उच्च शिक्षा के लिए जाने वाली बेटियों को मुफ्त में स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी। उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले युवाओं को स्मार्ट फोन, लैपटॉप दिया जाएगा। 

'आज आतंकवादी आजीवन कारावास में जेल के अंदर '
2007 में गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। यूपी पुलिस और NIA ने बम धमाके के आरोपियों को पकड़ा था। हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठनों के दो लोग पकड़े गए। एक का नाम था तारिक काजमी और दूसरे का नाम था खालिद मुजाहिद।अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री इनके केस वापस लेने का फैसला किया और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि आप ये केस वापस नहीं ले सकते हैं, भारत के कानून के अंतर्गत ये केस चलेगा। आज वो आतंकवादी आजीवन कारावास में जेल के अंदर हैं।
31 दिसंबर 2007 की रात को रामपुर में आतंकवादियों ने CRPF कैम्प पर AK 56 से हमला करके 7 जवानों को मार दिया था। उस केस में यूपी की STF ने एक व्यक्ति शाहबुद्दीन को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा था,उसके साथ ही 7 आतंकी और पकड़े गए, ये सभी रामपुर गोलीकांड के मुजरिम थे। लेकिन अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री 26 अप्रैल 2012 को इनका भी केस वापस लेकर आतंकवादियों को छुड़ाने के काम किया। लेकिन फिर इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश के बाद केस चला और 4 लोगों को सजा ए मौत हुई और 3 को आजीवन कारावास हुआ।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार चढ़ा परवान, शादी के 4 साल बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान