सार

पीएम मोदी ने रविवार को उन्नाव में हुई जनसभा के दौरान जिलाध्यक्ष के मंच पर पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पीएम मोदी ने मंच से इस तरह से जिलाध्यक्ष का अभिवादन किया। 

गौरव शुक्ला

उन्नाव: यूपी चुनाव के बीच रविवार को पीएम मोदी ने उन्नाव में जनसभा की। इस दौरान सामने आए एक वाकये ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ा। दरअसल चंदनखेड़ा में हुई जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष के पैर छुए। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब दौड़ लगा रहा है। पूरे इंटरनेट मीडिया पर यह वीडिया छाया हुआ है। लोगों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर क्यों पीएम मोदी ने मंच पर दिख रहे नेता के पैर छुए। 

पीएम मोदी ने खुद झुक कर किया अभिवादन
जनसभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने पीएम मोदी को राम दरबार का स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी के पैर छुए। इस पर पीएम ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। पीएम ने कहा कि वह संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता का आदर करते हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद ही झुककर जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए। इस वाकये को लेकर जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले उन्हें पैर छूने को मना किया फिर खुद झुककर उनका अभिवादन किया। 

विपक्ष पर हमलावर हुए पीएम मोदी 
पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि अपनी बात की शुरुआत एक कहावत से करना चाहता हूं। एक कहावत जो परिवारवादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह कहावत है थोथा चना बाजे घना। तीसरे चरण और चौथे चरण को लेकर अब बड़े-बड़े दावे करने पर उतरे हैं। अब यह लोग करें भी तो क्या करें आप मुझे बताइए खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है कि नहीं सबको पता है खाली बर्तन जबकि सच्चाई क्या है। यह मैं आज आपकी धरती पर आकर बताना चाहता हूं। हालत यह है कि जिस सीट को यह लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे हैं, वह भी हाथ से निकल रही है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत