सार
यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर लोगों का उत्साह देखने को मिला। इस सभी सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत अब EVM में कैद हो चुकी है।
लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को हो हुआ। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला। पहले चरण के मतदान में 61.06 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत शामली जिले में रहा। यहां 69.42 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। मुजफ्फरनगर दूसरे नंबर पर रहा। मुजफ्फरनगर में 65.34 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे कम गाजियाबाद में वोटिंग हुई। यहां 53.61 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले फेज में कैराना विधानसभा में रिकार्ड वोटिंग
शामली जिले के विधानसभा क्षेत्र कैराना में रिकार्ड वोटिंग हुई। यहां 75.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र में 69.70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है। सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा सीट पर हुई। यहां महज 45 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है।
आइए जानते हैं कि मतदान से जुड़े कई बड़े अपडेट्स
* पहले चरण की लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर मथुरा से सामने आई। यहां शादी के बाद दूल्हा सीधे मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला। उसने लोगों से वोट करने की अपील की।
* मेरठ से ही लोकतंत्र की एक और खूबसूरत तस्वीर सामने आई जहां 101 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। इसी के साथ लोगों से अपील की, कि वह भी घरों से निकलकर मतदान करें।
* मथुरा के चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में दर्जनों वोटरों के वोटर लिस्ट से नाम गायब थे। वोट न डाल पाने से मतदाता काफी नाराज हो गए थे। गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे।
* पहले चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई मतदान केंद्रो को लेकर शिकायत की।
* मथुरा में देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने परिवार के संग मतदान किया। कृष्णा नगर के श्री कृष्ण कन्या प्राथमिक पाठशाला में उन्होंने वोटिंग की। वहीं जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने भी सरला देवी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।
* जयंत चौधरी की पत्नी चारू ने डाला वोट। जयंत बिजनौर में रैली की वजह से मतदान नहीं कर सके।
* मथुरा की मांट विधानसभा के गांव नगला सपेरा के ग्रामीण आखिराकार एसडीएम के समझाने पर मान गए। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। आरक्षण की मांग को लेकर वे नाराज थे। जिला अधिकारी को बुलाने पर अड़े थे।
*मेरठ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वोट डाला। इस दौरान हिजाब मुद्दे पर पूछे जाने पर वे भड़क गए।
* केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।”
* उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने वोट डाला। उन्होंने सदर स्थित गोपी चंद्र शिवहरे मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान केंद्र के बाहर आते ही उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता बीजेपी के साथ है। आगरा में 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।
* उत्तर प्रदेश के मंत्री और मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने पहले चरण के मतदान के लिए गोवर्धन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की और विश्वास जताया कि जनता का आशीर्वाद उनकी पार्टी को ही मिलेगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत