सार
यूपी चुनाव में रैलियों पर रोक के बाद प्रत्याशी नए तरीकों से वोट अपील कर रहे हैं। प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से जनसंपर्क के साथ ही फोन पर वोट अपील कर रहे हैं। कई जगहों पर इसके लिए अलग से व्यक्ति तक नियुक्त कर दिए गए हैं।
लखनऊ: चुनाव आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल रैलियों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में दावेदार नए-नए तरीकों से प्रचार कर रहे हैं। कम समय में ज्यादा वोटरों तक पहुंचने के लिए फोन पर वोट भी मांगा जा रहा है। अपनी साफ छवि का बखान कर और पार्टी की नीतियों की जानकारी देकर फोन पर ही अपने पक्ष में वोट करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रचार के इस काम के लिए दावेदारों ने अलग के कालर को भी जिम्मेदारी सौंपी हुई है। उन्हें विधानसभा क्षेत्र के लोगों के मोबाईल नंबर मुहैया करवाए जा रहे हैं। जिसके बाद वह कालर फोन कर प्रत्याशी औऱ पार्टी के ब्योरे से मतदाता को अवगत करवाते हैं। इसी के साथ प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की जाती है।
वायरल हो रही रिकॉर्डिंग भी
इस नए तरीके को लेकर कई कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहीं मतदाता कई सवाल कर कालर को चुप कर देता है तो कहीं बात गाली गलौज तक पहुंच जाती है। ज्यादातर लोग तो इसी बात पर उलझ जाते हैं कि आपको मेरा नंबर कहां से मिला। फिलहाल ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
लोग परेशान कर रहे नंबर ब्लॉक
कई क्षेत्रों में तो फोन से परेशान होकर मतदाता ऐसे नंबरों को ब्लाक कर रहे हैं। उनका कहना है कि हर दूसरे दिन अलग-अलग प्रत्याशियों का फोन उनके पास आ रहा है, इससे वह परेशान हो चुके हैं। एक ही प्रत्याशी की टीम के अलग-अलग लोग भी फोन कर वोट अपील कर रहे हैं। जिससे मतदाता परेशान हो रहे हैं।
ED के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का इस्तीफा मंजूर, BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव