सार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जसराना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र लोधी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। तीसरे चरण के मतदान से पहले उन्होनें मानवेंद्र लोधी के लिए वोट मांगे। जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, बोले- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।दो चरणों के चुनाव में ही सपा की साइकिल उड़कर सैफई पहुंच गयी है और कमल खिल गया है।
फिरोजाबाद:यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो दौर की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं। ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है। इसी बीच आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जसराना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र लोधी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। तीसरे चरण के मतदान से पहले उन्होनें मानवेंद्र लोधी के लिए वोट मांगे। जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, बोले- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा दो चरणों के चुनाव में ही सपा की साइकिल उड़कर सैफई पहुंच गयी है और कमल खिल गया है।
दरअसल कन्नौज के तिर्वा विधानसभा में अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से तल्ख लहजे में कहा कि ऐ पुलिसवालों... ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों... क्यों कर रहे ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई? इसी बयान पर केशव ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को कहा की 'सपा को गुंडों को पुलिस ने पांच साल में ठीक कर दिया है। इसलिए आप उनको बतमीज कह रहे हैं। इस स्तरहीन बयान से पता चलता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने ये भी कहा की संतुलन बिगड़ने का कारण एकमात्र ये ही की दो चरणों के चुनाव के बाद साइकिल उड़कर सैफई पहुंच गयी है और कमल का फूल खिल गया है।
जनता से वोट अपील करते हुए उन्होंने कहा की 'आप अपने बच्चों की चिंत है तो कमल के फूल पर बटन दबायें'। उन्होंने कहा कि 'आप कमल के फूल पर एक बटन दबाओगे तो एक हजार गुंडे शरीफ बनने पर मजबूर हो जायेंगे'। 'चौराहे पर सब्जी बेचने के लिए मजबूर हो जायेंगे ,चाउमीन की दुकान खोलने के लिए मजबूर हो जायेंगे'। लेकिन, एक साइकिल की बटन दबाओगे तो एक हजार गुंडो को पैदा करने का रास्ता साफ करोगे। भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव में बिजली पहुंच गई है। भाजपा सरकार जहां अपराधियों के लिए खौफ का प्रतीक है, वही गरीबों के लिए पक्के मकान, घर-घर शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: फिरोजाबाद में बोले अमित शाह- 70 सालों तक कांग्रेस धारा 370 को गोद में लेकर घूमती थी