सार

प्रयागराज में पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा परिणाम का विरोध करने वाले छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा था। जिसका असर उत्तर प्रदेश के सातवें चरण व आखिरी चरण के चुनाव में देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में लाठीचार्ज से नाराज छात्रों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। इसका उदाहरण मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रयाग जंक्शन पर देखने को मिला। रेलवे स्टेशन पर मौजूद छात्रों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में कल आखिरी चरण यानी सातवें चरण का मतदान होना है। इस चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा परिणाम का विरोध करने वाले छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा था। जिसका असर उत्तर प्रदेश के सातवें चरण व आखिरी चरण के चुनाव में देखने को मिल रहा है। दरअसल, जौनपुर, आजमगढ़, बनारस समेत पूर्वांचल के विभिन्न छात्र प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते हैं।

वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों पर मतदान होना है। प्रयागराज में लाठीचार्ज से नाराज छात्रों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। इसका उदाहरण मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रयाग जंक्शन पर देखने को मिला। प्रयागराज में रहने वाले हजारों प्रतियोगी छात्र अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंच गए थे। लेकिन देखते ही देखते स्टेशन इन छात्रों से भर गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद छात्रों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। नारेबाजी का सिलसिला काफी देर तक देखने को मिला है। छात्रों के कंधे पर बैग था और 7 मार्च को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। छात्रों का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा है।

ज्यादातर हॉस्टल हुए खाली
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए छात्र काफी उत्साहित नजर आए है। पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा परिणाम के विरोध में पुलिस वालों ने जमकर पीटा था। जिसका असर अब प्रयागराज के स्टेशन में देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रयागराज के ज्यादातर हॉस्टल खाली हो गए हैं। सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर इलाके के अधिकांश लाज में रहने वाले छात्र मतदान के लिए अपने अपने घरों की तरफ रूख कर चुके हैं। यही कारण है कि बस और पैसेंजर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो गई। प्रतिभागी छात्र उस समय तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन लग रहा है कि अब अपने वोट से सरकार को जवाब देने वाले हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: केंद्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का दावा- ओपी राजभर और उनका बेटा बुरी तरह हार रहे चुनाव