सार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गोरखपुर में यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने रामभक्तों को भुना, कर दो उनका EVM सुना। अखिलेश जी रामलला के दर्शन करने और काशी विश्वनाथ धाम क्यों नहीं जाते? क्योंकि ये लोग मंदिर जाने, सिंदूर लगाने और भगवे से डरते हैं। ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, वोट बैंक तक समर्पित रहते हैं।
गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने पांचवे चरण में पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं अब सभी पार्टियां छठवें चरण के मतदान को लेकर जोरो-शोरो से प्रचार प्रसार करने में लग गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गोरखपुर में चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने रामभक्तों को भुना, कर दो उनका EVM सुना। अखिलेश जी रामलला के दर्शन करने और काशी विश्वनाथ धाम क्यों नहीं जाते? क्योंकि ये लोग मंदिर जाने, सिंदूर लगाने और भगवे से डरते हैं। ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, वोट बैंक तक समर्पित रहते हैं।
टोटी चुराने वाले रोटी नहीं दे सकते
अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं लेकिन सपा के कार्यकाल में बिजली नहीं हुआ करती थी, बल्कि लोग बिजली के तारों पर कपड़े टांगते थे। वे (अखिलेश) 'टोटी' (नल) चुराते थे, वे 'रोटी' (भोजन) कैसे प्रदान कर सकते हैं
विपक्ष पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस, बसपा के दावे फूस होंगे। क्योंकि ये लोग जनता के बीच नहीं रहें और गरीबों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। 70 साल में गोरखपुर में एम्स नहीं था लेकिन मोदी और योगी की सरकार ने गोरखपुर में एम्स बनाया। ऐसे कई उदाहरण हैं। हम अक्सर गोरखपुर में गैंगवार और जापानी बुखार (एन्सेफलाइटिस) के बारे में सुनते थे लेकिन मोदी और योगी ने इस जिले को मुक्त कर दिया।
डिंपल यादव पर किया था पलटवार
बता दे कि केंद्रीय मंत्री व सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने भगवा वाले बयान पर डिंपल यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा की भगवा की तुलना लोहे के जंक से करना उत्तर प्रदेश की जनता व संत समाज का अपमान है। डिंपल का ज्ञान कम है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि 5वें चरण में अचानक डिंपल जी प्रकट होती हैं और वह जंग लगी हुई बात करती हैं। इस पर मैं कहूंगा कि लोग जो ज़्यादा देर तक न चलें, दिखें जंग उसको लगती है और 5वें चरण में कौन प्रकट हुआ यह उनको पूछना चाहिए कि जंग किसको लगी।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है। इन 61 सीटों में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा 47, सपा पांच, बसपा तीन, अपना दल तीन, कांग्रेस एक व निर्दलीय दो सीटों पर जीते थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। इस चरण में शामिल जिलों के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: सपा अध्यक्ष ने BJP पर किया हमला, कहा- डबल इंजन सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार हुआ है डबल