सार
मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मैदान में उतारा है। मऊ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो के संबध में चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन के तहत थाना कोतवाली पर 171 च और 506 IPC में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इसके संबंध में सदर विधानसभा 356 के आरोप रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन अधिकारी को आग्रिम कार्रवाई हेतु रिपोर्ट पेश कर दी गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छह चरण का मतदान पूरा हो गया है। राज्य में सात मार्च को होने वाले अंतिम व सातवें चरण के मतदान से पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भड़काऊ भाषण देने के मामले में फंस गए हैं। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मैदान में उतारा है। इस वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया। मऊ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो के संबध में चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन के तहत थाना कोतवाली पर 171 च और 506 IPC में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इसके संबंध में सदर विधानसभा 356 के आरोप रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन अधिकारी को आग्रिम कार्रवाई हेतु रिपोर्ट पेश कर दी गई है।
सबको सूद समेत लौटऊंगा वापस
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने गुरुवार को भड़काऊ भाषण दिया। इस वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन के तहत 171 च व 506 आइपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उस वीडियो में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने गुरुवार को नगर क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली में कथित तौर पर विवादास्पद बयान दिया। उसमें अब्बास अंसारी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि मैंने आगामी मुख्यमंत्री अखिलेश भैया से कहा है कि छह माह तक किसी की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी।
अब्बास आगे कहते है कि सबको सूद समेत वापस लौटऊंगा, जो आज डंडा चला रहे हैं। जो है वह यहीं रहेगा। जिस जिसके साथ जो-जो किया है। उसका हिसाब-किताब यहां देना पड़ेगा। सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा। जो यहां है, वह यहीं रहेगा, पहले हिसाब-किताब होगा। मेरी शराफत को मेरी कमजोरी मत समझो, ये मैं उनको पैगाम दे रहा हूं, अगर आज चुप बैठा हूं, दो कदम पीछे हटा हूं, जिस दिन फर्लांग लगाउंगा न, उस दिन एहसास हो जाएगा। ऐसे भड़काऊ भाषण के माध्यम से अब्बास अंसारी तालियों बटोरते दिख रहे हैं। गुरुवार की देर रात से यह वीडियो खूब वायरल हुआ।
अब्बास अंसारी हैं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज
बता दें कि मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की जगह पर इस बार उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी मैदान में हैं।अब्बास अंसारी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। 2017 के बाद फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में हैं। अब्बास अंसारी ने 2017 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मऊ जिले की ही घोसी विधानसभा सीट से लड़ा था। तब अब्बास अंसारी को भारतीय जनता पार्टी के फागू चौहान से मात खानी पड़ी थी। अब्बास अंसारी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज भी है। मुस्लिम बहुल इस सीट पर इस बार भाजपा के जुझारू प्रत्याशी अशोक सिंह मुख्तार के बेटे अब्बास को कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं। बसपा के भीम राजभर भी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मऊ सदर सीट पर आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। इसलिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।