सार
सातवें व अंतिम चरण के मतदान में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने वोट डाला। उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उनका कहना है कि हर वोट मायने रखता है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अंतिम चरण व सातवें चरण के मतदान में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने वोट डाला। उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उनका कहना है कि हर वोट मायने रखता है।
चंदौली में है कुल चार विधानसभा सीट
उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण मे पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन जिलों में चंदौली भी शामिल है। चंदौली में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं। इन चारों विधानसभा सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चंदौली जनपद की इन चार विधानसभाओं में कुल 1433138 मतदाता है। सभी विधानसभाओं में कुल 925 मतदान केंद्र और 1694 मतदान बूथ बनाए गए हैं। जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
सातवें चरण के मतदान में कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
जौनपुर में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव में मतदान का बहिष्कार, सीओ बोले- नोटा का बटन भी है ऑप्शन