सार
यूपी चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि सपा+सुभासपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
लखनऊ: यूपी के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को अन्य पार्टियों से बढ़त मिलती दिख रही हैं। हालांकि एग्जिट पोल सामने आने के साथ ही नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि प्रदेश में सपा+सुभासपा गठबंधन की सरकार आने जा रही है।
ओपी राजभर ने एग्जिट पोल सामने आने के बाद ट्वीट कर लिखा कि, उत्तर प्रदेश की जनता के जनादेश के बाद सपा+सुभासपा गठबंधन सरकार आ रही है। इस बीच टेलीविजन पर ध्यान न दें। जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर हमेशा ध्यान रहे।
गौरतलब है कि सोमवार को देर रात तक एग्जिट पोल सामने आ चुके है। ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। जिसके बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। इसी बीच सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि यूपी की जनता के जनादेश के बाद सपा सुभासपा गठबंधन की सरकार आने जा रही है। इस बीच उन्होंने टेलीविजन पर ध्यान ने देने की बात भी लिखी है। इसी के साथ कार्यकर्ताओं को कहा है कि जब तक वोटों की गिनवाई यानी की मतगणना नहीं हो जाती है तब तक किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। हमेशा ईवीएम पर ध्यान रखना है।
जानिए अलग-अलग एग्जिट पोल में सपा का हाल
रिपब्लिक टीवी- 119-134 सीटें
सीएनएन- 140 सीटें
CSEPR- 150 सीटें
न्यूज 18- 119 सीटें
टाइम्स नाऊ- 151 सीटें
न्यूज एक्स- 160 सीटें
इंडिया न्यूज जन की बात- 135-165 सीटें
C- वोटर - 132 से 148 सीटें
चाणक्या- 105 से 125 सीटें
यूपी चुनाव: एग्जिट पोल आए सामने, अखिलेश यादव ने किया दावा- हम बना रहे हैं सरकार