सार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कैदियों को चरणबद्ध तरीके से पेरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। पहले चरण उन कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें बीते साल 2020 में रिहा किया गया था, और वे पेरोल का पालन करते हुए तय समय में जेल में वापस आ गए थे।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार एक और बड़ा फैसला लिया है। जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द पेरोल पर रिहा सकती है। बताया जा रहा है कि इन कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया जाएगा। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कैदियों को रिहा करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। बता दें कि बीते साल करीब 14 हजार कैदियों को पेरोल दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने लिया फैसला
कोरोना संक्रमण जेल में बंद कैदियों में भी फैलने लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे देखते हुए कैदियों को पेरोल पर रिहा करने का निर्देश यूपी सरकार को दिया है। बता दें कि यूपी के जेलों में फिलहाल 1604 कोरोना संक्रमण के केस हैं।
पहले पैरोल पर इन्हें किया जाएगा रिहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कैदियों को चरणबद्ध तरीके से पेरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। पहले चरण उन कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें बीते साल 2020 में रिहा किया गया था, और वे पेरोल का पालन करते हुए तय समय में जेल में वापस आ गए थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)