सार
मुगल रोड स्थित बीआरडी कॉलेज के सामने कार और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस और कार सवार चित्रकूट जा रहे थे।
कानपुर: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसों का दौर जारी है। इसी क्रम में कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हुआ। मुगल रोड स्थित बीआरडी कॉलेज के सामने कार और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस और कार सवार चित्रकूट जा रहे थे।
यात्री जा रहे थे चित्रकूट
कानपुर नगर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के 30 लोग मिनी बस बुक करके चित्रकूट जा रहे थे। घाटमपुर-हमीरपुर रोड पर आंधी के कारण रोड जाम होने से बस मुगलरोड से मूसानगर की ओर जा रही थी। वहीं, गजनेर थाना क्षेत्र के जसौरा गांव के अशोक गुप्ता(50), राजेंद्र (50), प्रदीप कुमार (40) और उसका पांच वर्षीय पुत्र रिवांस, बंशलाल, जगतनारायण, बाबूसिंह, सत्यनारायण, पातेपुर लालपुर अकबरपुर के छोटे उर्फ घसीटेलाल कार से चित्रकूट जा रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
बीआरडी कॉलेज के सामने कार और बस आमने समाने टकरा गई। कार सवार अशोक गुप्ता, राजेंद्र, प्रदीप कुमार, रिवांस और छोटे उर्फ घसीटेलाल की मौत हो गई। बस खड्डे में चली गई। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
दर्ज होगा मुकदमा
घायलों ने बताया कि घाटमपुर के नभेड़ी के पास पेड़ गिरा होने से जाम लगा था। इससे बस चालक मनकी घाट से होकर जाने की सोच रहा था और वापस बस ले आया। सीओ ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई
भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की सूची, जानें यूपी से किसको मिला टिकट