सार
जवान ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार गोरखपुर के राजघाट पर गुरुवार यानी आज किया जाएगा। वही उनका पार्थिक शरीर दोपहर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वही ऋषिकेश का पूरा परिवार गोरखपुर के राम अवध नगर फेज टू जंगल सिकरी खोराबार में रहता है।
देवरिया: बनकटा थाना क्षेत्र के गांव सोहनपुर के। ऋषिकेश चौबे कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। जहां मोर्टार गिरने से वह शहीद हो गए। जैसे हि सेना के अधिकारियों ने यह खबर ऋषिकेश के परिजनों को फोन कर दी। तो पूरे परिवार में मातम सा छा गया। वहीं ऋषिकेश के पिता भी सेना में थे। 2019 में वह सेनावृत्त हुए थे। तो वही ऋषिकेश चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे।
गोरखपुर के राजघाट पर ही किया जाएगा उनका, अंतिम संस्कार
वहीं जवान ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार गोरखपुर के राजघाट पर गुरुवार यानी आज किया जाएगा। वही उनका पार्थिक शरीर दोपहर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वही ऋषिकेश का पूरा परिवार गोरखपुर के राम अवध नगर फेज टू जंगल सिकरी खोराबार में रहता है। वहीं ऋषिकेश के पैतृक गांव से भी काफी लोग भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। वही ऋषिकेश के घर में जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना पहुंची। उनकी मां और पत्नी का तबियत बिगड़ गया। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऋषिकेश के परिवार के लोगों ने सेना के साथ जुड़कर की है, देश की रक्षा
वहीं शहीद ऋषिकेश चौबे 4 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तो उनके पिता भी सेना का ही हिस्सा रह चुके हैं। बता दे 2019 में ऋषिकेश के पिता सेना से सेनावृत हुए थे। वहीं ऋषिकेश के तीन चाचा हैं तीनों चाचा भी सेना में हैं। इसी प्रकार लगभग ऋषिकेश के पूरे परिवार ने सेना में ड्यूटी कर देश की रक्षा की है। वही ऋषिकेश के पिता ने बताया कि ऋषिकेश का पार्थिक शरीर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसलिए पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने का विचार त्याग दिया। क्योंकि शाम के बाद अंतिम संस्कार नहीं हो पाएगा। इसलिए विलंब ना हो तो गोरखपुर के राजघाट पर ही ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।