सार

ढाबा संचालक सुनील मिश्रा कई दिन बाद घर आया था। रात करीब साढ़े तीन बजे के बाद जब उसने बेटी को बोतल में पानी लेकर छत पर जाते हुए देखा तो खुद भी पहुंच गया। वहां स्लैब के नीचे बैठे युवक को देख सुधबुध खो बैठा। 

प्रयागराज: नैनी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। ढाबा संचालक सुनील मिश्रा ने  बेटी और उसके प्रेमी को दो-दो गोली मार दी। फिर उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारना चाहा, लेकिन बुलेट फंस गई।  

बेटी को प्रेमी के साथ देख सुधबुध खो बैठा पिता
दरअसल ढाबा संचालक सुनील मिश्रा कई दिन बाद घर आया था। रात करीब साढ़े तीन बजे के बाद जब उसने बेटी को बोतल में पानी लेकर छत पर जाते हुए देखा तो खुद भी पहुंच गया। वहां स्लैब के नीचे बैठे युवक को देख सुधबुध खो बैठा। 

गुस्से में कमरे से पिस्टल उठाई और बेटी और उसके प्रेमी को दो-दो गोली मार दी। फिर उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारना चाहा, लेकिन बुलेट फंस गई। पीछे से पत्नी और परिवार के लोगों ने पिस्टल पकड़ ली, जिससे उसकी जान जाने से बच गई। घटना के बारे में बताते हुए सुनील रो पड़ा। पुलिस ने सवाल किया तो कहा कि उसे यकीन नहीं था कि बेटी ऐसा कुछ भी कर सकती थी, लेकिन उसकी कारस्तानी ने परिवार को शर्म से झुका दिया। 

बेची खून से लथपथ तड़पती रही
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि सुनील अपने ढाबे पर ही ज्यादातर रहता था। मगर पिछले कुछ दिनों से उसके परिवार वालों को बेटी की हरकतों पर शक हो रहा था। वह संदेह यकीन में बदल गया, जिसके बाद कुछ ही मिनट में पूरी घटना हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आयुषी खून से लथपथ तड़प रही है। 

पुलिस ने अस्पताल न भिजवाने का कारण पिता से पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाया। मां भी खामोश रही। इसी आधार पर उस पर शक हुआ, जिसके बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर वह टूट गया। 

वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास

UP Budget 2022: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- 5 सालों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन व टैबलेट किया जाएगा वितरित

योगी 2.0 का पहला बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने की पूजा-अर्चना, सीएम बोले- यूपी के पूरे विकास को समर्पित