सार

जानलेवा हमला होने पर रात के अंधेरे में मवेशीबाड़े के अहाते प्रेमी भागकर दूसरे मकान में घुस गया, जबकि घायल अवस्था में किशोरी भागते हुए खेत में जाकर बेहोश हो गई। थाना प्रभारी किशन सिंह व अमौली चौकी प्रभारी रामनरेश यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हमलावर पिता को हिरासत में लिया।

कानपुर: ऑनर किलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ रात में आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला पिता ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया और फिर खुद ही पीआरवी यानी पुलिस रिस्पांस व्हीकल को काल करके सूचना दी। 

युवक व नाबालिग की हालत गंभीर
मौके पर आई पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी किशोरी और युवक को बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने युवक को एलएलआर अस्पताल कानपुर व किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

खेत में खून से लथपथ बेहोश पड़ी मिली नाबालिग
युवक को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस किशोरी को ढूंढती रही। आखिर दो घंटे बाद किशोरी खेत में खून से लथपथ बेहोश पड़ी मिली। थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में हमलावर पिता ने बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर हत्या के इरादे से हमला करने की जानकारी दी है।

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
जानलेवा हमला होने पर रात के अंधेरे में मवेशीबाड़े के अहाते प्रेमी भागकर दूसरे मकान में घुस गया, जबकि घायल अवस्था में किशोरी भागते हुए खेत में जाकर बेहोश हो गई। थाना प्रभारी किशन सिंह व अमौली चौकी प्रभारी रामनरेश यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हमलावर पिता को हिरासत में लिया। साथ ही किशोरी और युवक को बिंदकी सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने युवक को कानपुर और किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई