सार

योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी,चौधरी भूपेंद्र सिंह,दयाशंकर मिश्र 'दयालु',जेपीएस राठौर,नरेंद्र कश्यप,दानिश आज़ाद,बनवारी लाल दोहरे,मुकेश शर्मा सहित 9 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें से 7 मंत्रियों को टिकट मिला है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी बुधवार को अपनी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने अपने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, इनमें से 7 मंत्रियों को टिकट मिला है। वहीं बची दो सीटों पर बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा ने बाजी मारी है। कन्नौज से 2017 में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे हैं बनवारी लाल दोहरे। भाजपा के वर्तमान लखनऊ महानगर अध्यक्ष हैं मुकेश शर्मा। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत इन नामों पर लगी मोहर
योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी,चौधरी भूपेंद्र सिंह,दयाशंकर मिश्र 'दयालु',जेपीएस राठौर,नरेंद्र कश्यप,दानिश आज़ाद,बनवारी लाल दोहरे,मुकेश शर्मा सहित 9 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें से 7 मंत्रियों को टिकट मिला है। 

वहीं सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य कर सकते हैं नामांकन
समाजवादी पार्टी (एसपी) से स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सात जून को नामांकन कर सकते हैं। छह जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है।

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य और सोबरन सिंह यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। शेष दो नाम तय करने में पार्टी को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी एक सीट लेने के लिए दबाव बना रही है। कुछ और नेताओं से भी पार्टी वादा कर चुकी है। ऐसे में दो सीटों के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा खींचतान हो रही है।

गो-तस्करों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही के बाजू में लगी गोली, इंस्पेक्टर की बची जान

कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की 100 से ज्यादा अवैध इमारतें चिन्हित, बुलडोजर चलाने की तैयारी

कानपुर हिंसा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 9 लोगों पर केस दर्ज