सार
महानगर कल्याण मंडप के पास एक अपार्टमेंट निवासी स्वतंत्र कुमार पंत ने डाग लेब्राडोर पाला था। यह डाग परिवार से हिल-मिल भी गया था लेकिन अचानक वह हिंसक होने लगा और स्वतंत्र कुमार की मां को ही काट लिया।
लखनऊ: बीते कुछ दिन पहले लखनऊ में एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन को मौत के घाट उतार दिया। घटना की काफी चर्चा भी हुई थी। इसको लेकर लोगों के मन में साफतौर पर खौफ देखने को मिल रहा है। नगर निगम में कुत्ता पालने के लिए राजिस्ट्रेशन कराने वालों का सख्या बढ़ गई है। वहीं अब जो लोग कुत्ता पाले हुए हैं वह भी कहीं न कहीं अपने कुत्ते के बर्ताव पर नजर रख रहे हैं।
महानगर कल्याण मंडप के पास एक अपार्टमेंट निवासी स्वतंत्र कुमार पंत ने डाग लेब्राडोर पाला था। यह डाग परिवार से हिल-मिल भी गया था लेकिन अचानक वह हिंसक होने लगा और स्वतंत्र कुमार की मां को ही काट लिया। दो वर्ष का लेब्राडोर ने परिवार के कई लोगों पर हमला किया तो पूरे अपार्टमेंट में दशहत हो गई। अब पंत कुत्ता पालना नहीं चाहते हैं और नगर निगम को पत्र लिखा है कि कुत्ते के बनाए गए लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाए।
ट्रेनर ने कुत्ते को लिया गोद
नगर निगम के संयुक्त निदेशक को लिखे पत्र में पंत ने कहा है कि दो वर्ष का उनका पालतू कुत्ता लेब्राडोर कुछ हिंसात्मक प्रवृत्ति दर्शाने लगा है। एक दो बार वह परिवार के लोगों को भी काट चुका था। अपार्टमेंट भी भी दहशत है। पंत ने बताया कि लेब्राडोर हिंसात्मक नहीं होते हैं लेकिन उनका डाग हिंसात्मक दिख रहा था। इसलिए उन्होंने उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। नगर निगम से अनुरोध भी किया गया था कि वह कुत्ते को अपने शेल्टर होम में रख लें, लेकिन इस बीच एक ट्रेनर ने उसे गोद ले लिया है। उधर, इससे पहले जानकीपुरम निवासी एक महिला को भी उनके पालतू कुत्ते लेब्राडोर ने काट लिया था।
कुत्ते का लाइसेंस निरस्त कराना के लिए आ रहे फोन
नगर निगम के संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डा. अरविंद राव का कहना है कि कुछ फोन आए थे, जिसमें लोग कुत्ते का लाइसेंस निरस्त कराना चाहते हैं। हालांकि पिटबुल ब्राउनी ने जब मालकिन को मारा था तो नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अपील जारी की थी लोग छोटी ब्रीड के ही कुत्तों को पालें, जिससे सुरक्षा बनी रहे। 21 तो पिटबुल नस्ल के कुत्तों के लाइसेंस बने थे और अब पांच और लोगों ने पिटबुल के लाइसेंस बनाने का आवेदन किया है। दरअसल बिना लाइसेंस के कुत्ता पालने पर पांच हजार के अर्थदंड का प्रावधान है।