सार
कानपुर में ऐसा ही मामला सामने आया। जहां शहर की कई मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर जब्त करने गई पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। धर्मगुरुओ ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर आक्रोश जताया। शहर काजी का कहना है कि मस्जिद की कोई भी चीज दान नहीं दी जा सकती।
कानपुर: सीएम योगी के घर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को स्कूलों मे दान देने के निर्देश के बाद से ही लाउडस्पीकर को उतरवाने की कार्रवाई जारी है। ऐसे में कई बार पुलिस को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। कानपुर में ऐसा ही मामला सामने आया। जहां शहर की कई मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर जब्त करने गई पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। धर्मगुरुओ ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर आक्रोश जताया। शहर काजी का कहना है कि मस्जिद की कोई भी चीज दान नहीं दी जा सकती। इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता। साथ ही कहा कि अगर किसी चीज की जरूरत हो तो पर्सनली दे सकते हैं।
सीएम ने की थी अपील
बता दें कि पूर्व में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान चलाया गया था। कई जगह तो मस्जिदों के इमामों ने खुद ही लाउडस्पीकर हटा दिए या फिर उनकी संख्या कम कर आवाज धीमी कर दी। तर्क दिया गया था कि सुबह-सुबह मस्जिदों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलाए जाते हैं जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ता है।
स्कूलों में दान देने का था प्लान
बता दें कि शहर भर की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए और उन्हें वहीं रख दिया गया था। अब शहर के थानों की पुलिस अपने इलाकों की मस्जिदों में जाकर इन लाउडस्पीकर्स को जब्त कर रही है। उनका कहना है कि यह विभिन्न स्कूलों को दान किए जाएंगे जिससे वहां इनका उपयोग हो सकें।
लाउडस्पीकर देने से किया इंकार
उस्मानपुर ईदगाह, बर्रा, नौबस्ता व अन्य इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर जब्त करने पुलिस फोर्स पहुंची तो उनका विरोध किया गया। सभी ने यह कहते हुए लाउडस्पीकर देने से इनकार कर दिया कि मस्जिद की कोई भी चीज दान नहीं दी जा सकती। इस वजह से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। इस मामले में धर्मगुरुओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपना विरोध जताया।
करीब 700 लाउडस्पीकर उतरवाए गए
शहर के अलग-अलग इलाकों से करीब 700 लाउडस्पीकर जिला इंतजामियां ने उतरवाए लेकिन पिछले दो दिनों से पुलिस मस्जिदों में पहुंचकर लाउडस्पीकर जब्त करने के लिए गई जिस पर इमाम और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई।
सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा
लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद पर विकास सिंह का जीतना लगभग तय!
ताज नगरी में चला बाबा का बुलडोज़र, कुछ समय के बाद आगरा होगा अतिक्रमण मुक्त