सार

बेटे की शपथ लेने के साथ ही मां पूनमलता निवर्तमान प्रधान से पूर्व प्रधान हो गई। वही, पूरे परिवार के पूरे लोग दोहरी खुशी से काफी खुश दिखे। शुभम के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनकी जिंदगी में यह सबसे खुशी का मौका रहा कि बेटे ने शादी के दिन ही गांव के विकास करने की शपथ ली।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधानों को मंगलवार को शपथ दिलवाई गई। लखनऊ सहित कई स्थानों पर ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि  शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहेगा। इसी बीच कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स शादी के मंडप में शपथ ग्रहण करते देखा जा रहा है। जिसकी हम पड़ताल किए तो वो तस्वीर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लाक के अकबरपुर बेनीगंज की निकली। जहां से नवनिर्वाचित प्रधान निशांत शुभम ने वर्चुअल शपथ ली थी। 

पिता भी लड़ चुके हैं चुनाव
घर में बारात जाने की तैयारियों के बीच दूल्हा बने निशांत ने ग्राम पंचायत अकबरपुर बेनीगंज के प्रधान के रूप में शपथ ली। उन्होंने बताया कि करीब एक दशक पूर्व सबसे पहले शुभम के पिता विनोद कुमार भी ग्राम पंचायत का चुनाव लड़े थे, किंतु उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

मां थी प्रधान
बेटे की शपथ लेने के साथ ही मां पूनमलता निवर्तमान प्रधान से पूर्व प्रधान हो गई। वही, पूरे परिवार के पूरे लोग दोहरी खुशी से काफी खुश दिखे। शुभम के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनकी जिंदगी में यह सबसे खुशी का मौका रहा कि बेटे ने शादी के दिन ही गांव के विकास करने की शपथ ली।